पटना ,(पंजाब केसरी) : लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए कहा की पटना शहर सहित पूरे प्रदेश के 40000 दैनिक सफ़ाई कर्मचारी कई दिनों अनिश्चितकालीन हड़ताल पे हैं। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई भी समाधान नही निकला गया। माननीय उच्च न्यायालय के हस्ताक्षेप के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला दुर्भाग्यपूर्ण। राजधानी सहित पूरे प्रदेश के कई शहर की सड़कें कचरा से भरा हुआ हैं आम जन मानस काफी परेशान हैं और मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रदेश से बाहर हैं। बिहार में 20 लाख रोजगार का वादा किया गया लेकिन जो कर्मचारी पहले से कम कर रहे हैं उनकी मांगें को पूरा करने का कोई भी इरादा नही हैं सरकार में बैठे लोगों के पास।मुख्यमंत्री के नीति के वजह से आज प्रदेश में बेरोजगारी और पलायन चरम पे हैं । में माननीय मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से मांग करूंगा की दैनिक सफाई कर्मचारी की मांग जल्द से जल्द पूरा हो । कर्मचारी अपने काम पे लौटें और प्रदेश के आम जन मानस की समस्या का समाधान हो प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान ने बताया की हमारे नेता आदरणीय चिराग पासवान और हमारी पार्टी सरकार से लड़ कर आम लोगों को उनके अधिकार दिलाने में कोई कसर नही छोड़ेगी।