पारिवारिक विवाद से ध्यान भटकाने के लिए बेबुनियाद आरोप : सुशील मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पारिवारिक विवाद से ध्यान भटकाने के लिए बेबुनियाद आरोप : सुशील मोदी

बिहार की जनता से अपने कृत्य के लिए माफी मांगें। शोर मचाने, हंगामा करने और सदन की कार्यवाही

पटना : सीबीई और कोर्ट की कार्रवाई, पारिवारिक विवाद तथा सरकारी आवास खाली करने से बचने व ध्यान भटकाने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव बेबुनियाद व तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं।उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि तेजस्वी यादव बतायें कि जब उनके पास कोई पुस्तैनी सम्पत्ति नहीं थी, इंटर की पढ़ाई भी नहीं कर पाये, क्रिकेट में विफल रहे तो आखिर ऐसी क्या योग्यता थी, जिसके बलबूते 29 साल की उम्र में 52 सम्पत्ति के मालिक बन गये?

तेजस्वी बताएं कि आखिर सदाचार की किस कमाई से वे 5 मकान, 47 भूखंड सहित कुल 52 सम्पत्ति के मालिक बन गए हैं? आखिर लालू परिवार 141 भूखंड के अतिरिक्त 30 फ्लैट एवं आधे दर्जन मकानों के मालिक कैसे बन गया ?

आखिर तेजस्वी पटना के 3.5 एकड़ जमीन के मालिक कैसे बन गए जिस पर 750 करोड़ का मॉल बन रहा था ? पटना में टाटा स्टील के करोड़ों के दो मंजिला मकान तथा दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में 100 करोड़ से ज्यादा के दो मंजिला मकान के मालिक कैसे बन गए ?तेजस्वी बताएं कि आखिर 12 वर्ष की उम्र में रघुनाथ झा और कांति सिंह की ऐसी क्या सेवा की जिससे खुश होकर गोपालगंज और पटना में उन्होंने करोड़ों का दो मंजिला मकान गिफ्ट कर दिया ?

आखिर कांति सिंह, रघुनाथ झा, ललन चौधरी, हृदयानंद चौधरी, प्रभु नाथ यादव, सुभाष चौधरी, चन्द्रकांता चौधरी, मंगरू यादव जैसे एक दर्जन लोगों ने लालू परिवार को ही करोड़ों की जमीन, सम्पत्ति क्यों गिफ्ट कर दिया ?

क्या यह सच नहीं है कि राजेश रंजन और मो0 शमीम ने विधान पार्षद बनाने के एवज में पटना शहर में 4 प्लॉट तेजस्वी यादव के नाम वसीयत कर दिया ? तेजस्वी बिहार की जनता से अपने कृत्य के लिए माफी मांगें। शोर मचाने, हंगामा करने और सदन की कार्यवाही बाधित करने से उनकी सच्चाई छुप नहीं जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।