कल 11जून को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी का 76वाॅ जन्मदिन समाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप मे मनाया जायेगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कल 11जून को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी का 76वाॅ जन्मदिन समाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप मे मनाया जायेगा

पटना कल 11जून को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी का 76 वाॅ जन्मदिन को राष्ट्रीय जनता

पटना कल 11जून को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी का 76 वाॅ जन्मदिन को राष्ट्रीय जनता दल  ” सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस ” के रूप में मनायगी।उक्त जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि इस मौके पर राज्य भर में गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोगों के बीच सहभोज का आयोजन कर लालू जी के समाजिक न्याय और सद्भावना का संदेश दिया जाएगा। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश, जिला, प्रखंड, पंचायत और बुथ स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं की सहभागिता होगी । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा आज सभी सम्बद्ध पदाधिकारियों से सम्पर्क कर कल की तैयारी की समीक्षा की गई।राजद प्रवक्ता ने बताया कि बिहार हीं नहीं बल्कि देश के अन्य प्रदेशों में भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिन को “समाजिक न्याय और सद्भावना दिवस ” के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गरीबों के साथ सहभोज के साथ हीं विभिन्न इकाइयों द्वारा कई स्थानों पर अन्य कार्यक्रम की भी तैयारी की गई है। कहीं अस्पतालों में मरीजों के बीच फल वितरण, कहीं गरीब परिवार से आने वाले छात्रों के बीच पठन-सामग्री का वितरण, कहीं गरीब परिवारों के बीच वस्त्र वितरण के साथ हीं रक्तदान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।ऐसे आयोजन के माध्यम से राजद कार्यकर्ता लालू जी के जन्मदिन पर उनके संदेश को हर घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे, जिससे सामाजिक न्याय और सद्भावना के माहौल को मजबूत किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।