आज Kanhaiya Kumar पटना में करेंगे पदयात्रा, कल होगा CM हाउस का घेराव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज Kanhaiya Kumar पटना में करेंगे पदयात्रा, कल होगा CM हाउस का घेराव

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पदयात्रा का 26वां दिन, कल होगा समापन

कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, रोजगार दो’ पदयात्रा आज पटना पहुंचेगी और कल सीएम आवास के घेराव के साथ समाप्त होगी। पटना में यात्रा का 26वां दिन है और इसमें कांग्रेस के तमाम नेता शामिल होंगे। यात्रा बीजेपी के गढ़ वाले क्षेत्रों से होकर गुजर रही है और इसमें 5000 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में ‘पलायन रोको, रोजगार दो’ पदयात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा के तहत कन्हैया कुमार बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। आज कन्हैया कुमार की पदयात्रा पटना पहुंचेगी। पटना में उनकी यात्रा का आज 26वां दिन है। कन्हैया कुमार पटना में अपनी पदयात्रा सुबह 10 बजे पटना सिटी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा से शुरू करेंगे। पदयात्रा शाम 6 बजे पटना विश्वविद्यालय के सेंट्रल गेट से शुरू होगी। कन्हैया कुमार की पदयात्रा में कांग्रेस के तमाम नेता शामिल होंगे। कल सीएम आवास का करेंगे घेराव आपको बता दें कि कन्हैया कुमार की यात्रा कल सीएम आवास के घेराव के साथ खत्म होगी।

बीजेपी के गढ़ में करेंगे यात्रा

मालूम हो कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि इस पदयात्रा का समापन 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास के घेराव के साथ होगा। पार्टी की योजना है कि इस दिन 5000 से ज्यादा कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करेंगे। आपको बता दें कि कन्हैया कुमार ने अपनी पदयात्रा के लिए उन इलाकों को चुना है जो बीजेपी का गढ़ हैं। उनकी यात्रा का मार्ग पटना साहिब, कुम्हरार और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरता है, जो लंबे समय से भाजपा के प्रभाव में रहे हैं। इतना ही नहीं, यह इलाका बिहार के सबसे बड़े शैक्षणिक हब में शामिल है, जहां यूपीएससी, बीपीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंकिंग और रेलवे परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हजारों छात्र रहते हैं।

सीएम आवास का घेराव करेंगे

आज पटना में मार्च करने के बाद कन्हैया कुमार कल यानी 11 अप्रैल को सीएम आवास का घेराव करेंगे। बताया जा रहा है कि कन्हैया कुमार करीब 5 हजार कार्यकर्ताओं के साथ सीएम आवास का घेराव करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल की रात को सदाकत आश्रम में करीब 3 से 4 हजार कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के भी शामिल होने की संभावना है।

युवाओं को करेंगे संबोधित

पटना में आज होने वाली पदयात्रा के लिए सदाकत आश्रम में बेस कैंप तैयार किया गया है। यात्रा के जरिए कन्हैया कुमार राज्य के बेरोजगार युवाओं से संवाद स्थापित कर रहे हैं। खासकर पटना के मुसल्लहपुर हाट और पटना विश्वविद्यालय जैसे इलाकों में, जिन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं का गढ़ माना जाता है।

बिहार में माओवादियों की साजिश नाकाम, NIA ने बरामद किए दो IED

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।