रेप पीड़िता की मां का इलाज करने पहुंचे डॉक्टर, तो आरोपी ने जमकर पीटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेप पीड़िता की मां का इलाज करने पहुंचे डॉक्टर, तो आरोपी ने जमकर पीटा

गया में डॉक्टर पर हमला, रेप केस की मदद का आरोप

गया जिले के नक्सल प्रभावित गुरपा क्षेत्र में डॉक्टर जितेंद्र यादव को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। हमलावरों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर पुराने रेप केस में पीड़ित पक्ष की मदद कर रहे थे। पीड़िता की मां ने बताया कि हमलावर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने डॉक्टर को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया।

Bihar Crime: बिहार के गया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले के गुरपा थाना क्षेत्र (नक्सल प्रभावित इलाका) में एक ग्रामीण डॉक्टर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया है. हमलावरों ने डॉक्टर को इतनी बुरी तरह मारा कि अब उसकी हालत गंभीर है और वह जिंदगी-और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को एक महिला की तबीयत खराब होने पर डॉ. जितेंद्र यादव को घर बुलाया गया था. डॉक्टर जैसे ही पीड़िता के घर पहुंचे, तभी 8 से 10 की संख्या में बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और आरोप लगाया कि वह एक पुराने रेप केस में पीड़ित पक्ष की मदद कर रहे हैं. इसके बाद डॉक्टर को घर के पास एक पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा गया.

पुराना रेप केस बना हमले की वजह

पीड़िता की मां ने बताया कि चार साल पहले गांव के तीन युवकों ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया था. इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है. हाल ही में, 30 मई को इस केस में गवाही भी होनी थी.

एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकी फरार हैं. पीड़िता की मां ने कहा कि आरोपी केस वापस लेने का लगातार दबाव बना रहे हैं. डॉक्टर पर हमला भी इसी सिलसिले में किया गया, क्योंकि वह रेप पीड़िता की मां का इलाज करने पहुंचे थे.

बच्ची की सतर्कता से बची डॉक्टर की जान

डॉक्टर पर हमले की जानकारी उसकी भांजी को मिली, जिसने तुरंत सड़क पर जाकर डायल 112 की पुलिस गाड़ी को रोका और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. पुलिस ने डॉक्टर को पेड़ से छुड़ाया और तुरंत फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला

इस घटना को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘बिहार की स्थिति तालिबान से भी बदतर हो चुकी है. सरकार और प्रशासन अपराध रोकने में पूरी तरह विफल हैं.

अपराधी खुलेआम कानून हाथ में ले रहे हैं और मुख्यमंत्री बेहोशी की हालत में हैं.’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी और मंत्री राजकोष की लूट में व्यस्त हैं और राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर दलित बच्ची रेप मामले में बड़ा एक्शन, इलाज में लापरवाही के लिए प्रभारी सस्पेंड

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. साथ ही पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।