Patna में तीन लोगों की नदी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत, जितिया पर्व के मौके पर गए थे घाट, जानिए पूरा मामला? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Patna में तीन लोगों की नदी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत, जितिया पर्व के मौके पर गए थे घाट, जानिए पूरा मामला?

बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल में जितिया पर्व के दिन नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। बता दें शनिवार को अलग-अलग गावों से लड़के महाबलीपुर गांव स्थित सोन नदी में देर शाम नहाने गए थे। अचानक से गहरे पानी में जाने से एक-एक करके सभी डूबने लगे।इस घटना में एक युवक सहित दो नाबालिग की मौत हो गई।
स्नान के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा
सूत्रों के मुताबिक, जितिया पर्व के मौके पर महाबलीपुर स्थित सोन नदी तट पर स्नान और दान के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी साथ आए थे। स्नान के दौरान यह हादसा हुआ।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन नदी में उतर गए। एक के बाद एक तीन शवों को नदी से बाहर निकाला। तीन शव पानी से निकलने के बाद सोन नदी तट पर चीख पुकार मच गई। सभी श्रद्धालु अपने अपने बच्चों को ढूंढने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इससे नदी तट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अस्पताल भेज दिया गया
बता दें पालीगंज अनुमंडल के डीएसपी प्रीतम कुमार का कहना है कि पुलिस को देर शाम लगभग सवा चार बजे सूचना मिली कि महाबलीपुर स्थित सोन नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक 25 वर्षीय युवक और दो बच्चें की मरने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को घटनास्थल पर भेज गया है। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।