विरोध में बोलने वालों को पहले तथ्य और भाषा का सही इस्तेमाल करना सीखना चाहिए : सुशील मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विरोध में बोलने वालों को पहले तथ्य और भाषा का सही इस्तेमाल करना सीखना चाहिए : सुशील मोदी

जिलाधिकारियों से सम्पर्क कर आवश्यक निर्देश भी दिये गए। धैर्य, परिश्रम और परस्पर सहयोग से हम प्राकृतिक आपदा

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के अधिकतर जिलों में लगातार बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। निचले शहरी इलाकों से लोगों को निकालने के लिए ट्रक-बस की व्यवस्था की गई है। वीडियो कांफें्रसिंग के जरिये सभी जिलाधिकारियों से सम्पर्क कर आवश्यक निर्देश भी दिये गए। धैर्य, परिश्रम और परस्पर सहयोग से हम प्राकृतिक आपदा के इस दौर को भी पार करेंगे। 
श्री मोदी ने कहा कि  प्राकृतिक चुनौतियों के समय जिन्हें राहत और बचाव के काम सहयोग की पेशकश करनी चाहिए थी, वे इस पर भी राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं। जब सरकार की आलोचना, बहस और सवाल करने के लिए विधानसभा का सत्र जैसा अवसर आता है, तब कोई अग्यातवास पर चला जाता है, कोई तीर्थयात्रा करता है, तो कोई सदन के बाहर तख्ती दिखाकर मीडिया में चेहरा चमकाता है।  विरोध में बोलने वालों को पहले अवसर, तथ्य और भाषा का सही इस्तेमाल करना सीखना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।