10 अगस्त के दिन पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। तो वहीँ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सरकार के ऊपर उनके द्वारा विपक्ष पर निशाना साधने को लेकर पलटवार जवाब दिया है।सीएम नीतीश कुमार ने कहा है की “संसद का सत्र चलता रहा और वो बाहर घूमते रहे।” यही नहीं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री ने बिहार के स्पेशल स्टेटस पर भी बयान दिया है। बता दें की सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की “इनके द्वारा कहीं भी कुछ काम नहीं हो रहा है। यह सिर्फ प्रचार-प्रसार के काम ही कर रहे हैं।
विपक्ष का अधिकार है अपना पक्ष रखना-CM नीतीश कुमार
पटना में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने बिना भाजपा का नाम लिए ही उनपर तंज कस्ते हुए कहा की इतनी पार्टियां एकजुट हो रही है, इनका परेशान होना तो लाज़मी है। उन्होंने आगे कहा की विपक्ष का अधिकार है अपना पक्ष रखना। सीएम ने गठबंधन इंडिया को लेकर भी बयान दिए जिसमें उन्होंने कहा की पटना से शुरू हुई थी इसकी बैठक और अब तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है। और इस बैठक में यही बात होगा की बैठक में आगे क्या होनी चाहिए? किस तरह से देश के विकास के लिए काम होगा ? इन सभी मुद्दों पर तीसरी बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा।
सीएम ने विशेष राज्य का दर्जा का मामला भी उठाया
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई में होने वाली बैठक के दौरान कौन कहां से लड़ेंगे? ये सब भी तय किया जाएगा. इसपर सरकार पर तंज कसते हुए सीएम कहते हैं की इस बात से अगर अब वो परेशान हो रहे तो इसमें हमलोग क्या कर सकते हैं? मुख्यमंत्री ने ये दावा किया है की 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP बिहार से बिलकुल साफ हो जाएगी। सीएम ने विशेष राज्य का दर्जा का मामला भी उठाया जिसमें उन्होंने कहा की यह मिलता तो राज्य और भी विकास करता।