बिहार पुलिस के साथ चोरों की आँख मिचौली, थाने से उड़ाई शराब की बोतलें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार पुलिस के साथ चोरों की आँख मिचौली, थाने से उड़ाई शराब की बोतलें

बिहार के मुजफ्फरपुर का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके सुनकर आप भी चौक जाएँगें। सुत्रों सें मिली जानकारी के अनुसार कुछ बहुत ही साहसी चोर पुलिस स्टेशन के एक कमरे में घुस गए और पुलिस द्वारा एकत्र की गई सभी शराब की बोतलें ले गए। आमतौर पर चोर, पुलिस और थाने का नाम सुनते ही दूर भागने लगते हैं, लेकिन जब चोर इतने निर्भीक हो जाएं कि थाने को ही अपना निशाना बनाने लगें तो क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से प्रकाश में आया है जहां बेखौफ चोरों ने थाने के मालखाने में सेंधमारी कर बरामद शराब की बोतलों पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस को सूचना मिली तो चोरों की तलाश में जुट गई

पुलिस ने हालांकि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि सिकंदरपुर ओपी के मालखाना में शराब बरामदगी के बाद रखे गए थे। इसी दौरान चोरों ने सेंधमारी कर दीवार फांदकर वहां रखे पांच कार्टन शराब की बोतलें और देसी शराब से भरा एक थैला लेकर भाग निकले। पुलिस को सूचना मिली तो चोरों की तलाश में जुट गई।

दूसरे युवक की तलाश की जा रही है

ओपी देवब्रत कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अखाड़ाघाट पुल के नीचे से एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से दो कार्टन शराब बरामद कर ली गई है। शेष शराब उसका साथी लेकर फरार हो गया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान भोला कुमार के रूप में की गई है। पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एएसपी (नगर )अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया की घटना की जानकारी मिली है। इसमें एक युवक की गिरफ्तारी हुई है। दूसरे युवक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।