राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच सीट नहीं, जीत की चर्चा: मनोज झा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच सीट नहीं, जीत की चर्चा: मनोज झा

RJD और कांग्रेस की बैठक में जीत की रणनीति पर चर्चा: मनोज झा

राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने कहा कि RJD और कांग्रेस की बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों में मिलकर लड़ना और जीत की संभावना को प्रमुखता देना था। यह बैठक सीट बंटवारे के लिए नहीं थी।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने गुरुवार को कहा कि हाल ही में RJD और कांग्रेस के बीच हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों में मिलकर लड़ना था, जिसमें “विजय की संभावना” यानी विनेबिलिटी फैक्टर को प्रमुखता दी गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बैठक सीट बंटवारे को लेकर नहीं थी।

मनोज झा ने ANI से बातचीत में कहा, “यह पहली बैठक थी और इसका लक्ष्य यह था कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उसके लिए हम जीतने की संभावना को देखेंगे। बैठक सीट शेयरिंग को लेकर नहीं थी।” उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से तेजस्वी यादव ने 15 अप्रैल को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार चुनाव की तैयारियों पर बैठक की।

वक्फ संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से संतुष्ट

मनोज झा ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर संतोष जताया। उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने वही सवाल उठाए जो हमने संसद में उठाए थे, चाहे वह वक्फ-बाय-यूज़र का मुद्दा हो या पहचान का मामला।”

मुख्यमंत्री तेजस्वी, उपमुख्यमंत्री सहनी?

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दावा किया है कि यदि महागठबंधन सत्ता में आता है, तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और वे स्वयं उपमुख्यमंत्री पद संभालेंगे। उन्होंने “सरकार बनाओ, अधिकार पाओ” कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को यह भरोसा दिलाया।

तेजस्वी के CM फेस पर महागठबंधन में घमासान, RJD ने सचिन पायलट की लगाई क्लास, JDU गदगद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।