प्रधानमंत्री आगमन को लेकर बिहार में उत्साह का माहौल है विधानसभा अध्यक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री आगमन को लेकर बिहार में उत्साह का माहौल है विधानसभा अध्यक्ष

अमृत महोत्सव तथा बिहार विधान सभा भवन शताब्दी समापन समारोह में भाग लेने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र

पटना , जेपी चौधरी: अमृत महोत्सव तथा बिहार विधान सभा भवन शताब्दी समापन समारोह में भाग लेने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आने में अब कुछ ही घंटे शेष रह गये हैं।उनका आगमन हम सबके लिए गौरवशाली तथा अविस्मरणीय होगा। ऐसे में उनकी यात्रा तथा कार्यक्रम के दौरान सारी आवश्यक व्यवस्थायें चाक चौबंद हो और आमंत्रित महानुभावों को भी किसी तरह की दिक्कतों का समाना नहीं करना पड़े।” यह बातें बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री जी के यात्रा कार्यक्रम के लिए की जा रही सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के संबंध में बिहार सरकार के वरीय पदाधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही।
मौके पर श्री सिन्हा ने  प्रधानमंत्री जी के विधान सभा परिसर में निर्मित बिहार विधान सभा शताब्दी स्मृति स्तंभ के अनावरण, बिहार विधान सभा संग्रहालय और विधायक अतिथि निवास के शिलान्यास, कल्पतरू पौधे का रोपण तथा शताब्दी स्मृति उद्यान के नामकरण और कार्यक्रम स्थल से जुड़ी प्रत्येक बिंदुओं पर गहन समीक्षा की और मुख्य सचिव को अपने स्तर से अनुश्रवण करने का निदेश दिया ।
इस बैठक में कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी,पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल, अपर मुख्य सचिव, संसदीय कार्य विभाग श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर, स्वास्थ्य सचिव  के सेंथिल कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव  कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक  एम. एस. दिल्लों सहित अन्य पदाधिकारीगण सहित  पवन कुमार पांडेय, प्रभारी सचिव, उप निर्देशक संजय कुमार सिंह बिहार विधान सभा भी मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।