भाजपा के कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है :चन्द्रहास चौपाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा के कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है :चन्द्रहास चौपाल

सुपौल, मधेपुरा और सहरसा स्थानीय प्राधिकार के विधान परिषद चुनाव में मिली राजद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह को

सुपौल, मधेपुरा और सहरसा स्थानीय प्राधिकार के विधान परिषद चुनाव में मिली राजद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह को मिली रोमांचक और संघर्षपूर्ण जीत के लिए सिंहेश्वर विधायक सह विधानसभा में शून्यकाल समिति के सभापति चन्द्रहास चौपाल काफ़ी उत्साहित हैं। उन्होंने इस जीत को जनप्रतिनिधियों और राजद के समर्पित कार्यकर्तओं की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के 3 मंत्री, 2 सांसद, 8 विधायक के प्रभाव को नकारते हुए धन बल से अधिक जनमत को तरजीह देकर सुपौल, मधेपुरा और सहरसा के स्थानीय प्राधिकार के जनप्रतिनिधियों ने बिहार के भविष्य नेता प्रतिपक्ष आदरणीय तेजस्वी यादव जी के ऊपर भरोसा और विश्वास जताते हुए राजद के विधान पार्षद प्रत्याशी भाई अजय कुमार सिंह जी को भारी मतों से विजयी दिलाया इसके के लिए उन सबों का तहे दिल से  धन्यवाद देता हूँ।
साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ता के मद में चूर सत्तारूढ़ दल के लोगों का बेलगाम अफसरशाही के सहारे अजय जी के जीत का सर्टिफिकेट देने में देरी लगाना दुर्भाग्यपूर्ण और अलोकतांत्रिक घटना है । मैं उनलोगों को कहना चाहूंगा कि धनमत और बाहुबल से जनमत हमेशा विजयी हुआ है ये इतिहास के पन्ने को पलट कर देख लें ।अब बिहार के लोग तेजस्वी यादव जी मे अपना भविष्य देख रहे हैं ।बिहारियों को अब विशवास हो गया है कि तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में बिहार का विकास तेज रफ़्तार से होगा।
पहले विरोधी दलों के लोग राजद को माई (मुस्लिम, यादव)की पार्टी बताते थे किंतु अब आदरणीय तेजस्वी यादव जी ने सबके मुँह पर ताला लगा दिया है उन्होंने जहाँ मुझे  विधानसभा भेजकर शून्यकाल के सभापति बनाकर दलित वर्ग को सम्मान देने का काम किया वहीं सवर्णों को अधिक से अधिक एमलसी का टिकट देकर विधान परिषद भेजने का काम किया है। कुछ लोग केवल सबका साथ सबका विकास की बात मात्र करते हैं किंतु राजद ,कथनी को करनी में बदलने में विशवास करती है।
भाजपा के कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। इस चुनाव के परिणाम ने ये एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि आदरणीय तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में बिहार के छात्र,नौजवान, स्वर्ण,दलित,अल्पसंख्यको के साथ अब जनता के द्वारा चुने जनप्रतिनिधियों ने भी तेजस्वी यादव को अपना नेता मान लिया है ।अब हमलोगों का अगला लक्ष्य बोचहा  विधानसभा है पार्टी ने मुझे वहाँ स्टार प्रचारक बना कर भेजा है मेरा प्रयास होगा कि विधान परिषद चुनाव की सफलता की तरह बोंचहा विधानसभा में भी पार्टी की उम्मीद और  तेजस्वी यादव जी के विशवास पर खड़ा उतरूँ और जीत में सहायक बनू ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।