इस गाँव में 50 साल के कुँवारे लड़के है, जानिए क्यों नहीं आती यहां दुल्हनें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस गाँव में 50 साल के कुँवारे लड़के है, जानिए क्यों नहीं आती यहां दुल्हनें

क्या आप जानते हैं कि बिहार का एक गांव ऐसा है, जहां पर पिछले 50 सालों से लड़के कुंवारे हैं क्यूंकि उनकी शादी नहीं हो पा रही है।

Village Life

ये गांव बिहार के कैमूर जिले के अधौरा तहसील में स्थित है, जिसका नाम बरवां कलां है।

02 9 scaled

इस गांव में सालों से कोई दुल्हन नहीं आई है क्यूंकि इस गाँव में कोई भी अपनी बेटी नहींनहीं बिहाना चाहता।

village620

इस गांव में लड़कों से लेकर कई बूढ़े तक कुंवारे हैं, इसलिए इस गांव का नाम बरवां कलां की बजाय कुंवारों का गांव पड़ गया है।

images 37

कोई भी इस गांव में अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहता है लेकिन आखिरकार क्या वजह है कि 50 सालों से यहां किसी लड़के की शादी नहीं हुई?

pexels photo 259780

इस गांव में शादी न होने की वजह इसका पिछड़ापन है। आज जहां देश इतना आगे बढ़ गया है वहीं इस गांव में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं।

images 38

बिजली, पानी और सड़क के साथ-साथ इस गांव में संचार का भी कोई साधन नहीं है। यही वजह है कि कोई अपनी बेटी की शादी इस गांव में नहीं करता।

02 9 scaled

इसी परेशानी को देखते हुए गांव के युवाओं ने पहाड़ी रास्ते को काटकर एक सड़क निकाली है, जिससे की उस रास्ते पर गाड़ियां आ-जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।