पटना के पॉश इलाके पाटलिपुत्र स्थित पूर्व डीआईजी के घर लाखों रुपए की चोरी हुई है। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के देव रेसीडेंसी के फ्लैट नंबर 203 में चोरों ने सेंध लगाई है। पूर्व डीआईजी विमलेंद्र कुमार सिन्हा के घर से चोर कैश, जेवरात और कीमती सामान ले उड़े। यह घटना 10 दिसंबर की है। अब मामला सामने आया है। विमलेंद्र के बेटे ज्ञानेंद्र कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
शादी में गया था पूरा परिवार
ज्ञानेंद्र ने बताया कि पूरा परिवार 09 दिसंबर को शादी समारोह में मधुबनी में था। 10 दिसंबर की सुबह पड़ोसी साकेत कुमार ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मधुबनी से पटना पहुंचा। अलमारी का लॉक टूटा था। कैश और जेवरात गायब थे।
अब भी पुलिस के हाथ खाली
घटना के 12 दिन बाद पुलिस के हाथ खाली है। शनिवार को पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन सुराग नहीं मिला।
जल्द मामले के खुलासा का दावा
डीएसपी दिनेश पांडेय ने कहा कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। इलाके में गश्ती बढ़ाई गई है। पुलिस अनुसंधान कर रही है।