देश को एकता के सूत्र में बाधने में सरदार पटेल की भूमिका अतुलनीय : रविशंकर प्रसाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश को एकता के सूत्र में बाधने में सरदार पटेल की भूमिका अतुलनीय : रविशंकर प्रसाद

भारत रत्न, राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार “लौह पुरूष” सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर

भारत रत्न, राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार “लौह पुरूष” सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर पटेल सेवा संघ,बिहार द्वारा दरोगा राय पथ,पटना में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
1635691513 ravi01
इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी को समर्पित “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर समस्त देशवासियों को शुभकामनायें दी।
1635691523 ravi02
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का जो स्वप्न देख रहे हैं, उस स्वप्न की आधारशिला सरदार जी ने ही रखी थी।सभी से अपील करते हुए कहा कि आइये, सरदार वल्लभभाई पटेल जी का पुण्य स्मरण कर राष्ट्र की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने तथा प्रेम, एकता और भाईचारा बढ़ाने का संकल्प लें।सम्पूर्ण समाज में भौतिक, मानसिक, बौद्धिक, वैचारिक, भावात्मक एवं आत्मीय निकटता की समानता को बढ़ावा देने के लिए कार्य करें। साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
1635691532 ravi03
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व करोड़ों भारतीय के सहयोग से सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्थापित हुई साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से गुजरात के कावड़िया में भ्रमण करने का आह्वान भी किया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा सहित कई नेतागण उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।