राज्यों के नतीजों से लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा : रामविलास पासवान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यों के नतीजों से लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा : रामविलास पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने तीन राज्यों में बीजेपी की हार के लिए ‘‘सत्ता

बीजेपी के सहयोगी दल लोजपा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि कुछ राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार का आगामी लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में जीत के लिए सत्ताधारी राजग का नेतृत्व करेंगे।

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने तीन राज्यों में बीजेपी की हार के लिए ‘‘सत्ता विरोधी लहर’’ को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि सत्ता विरोधी लहर के बावजूद मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी का वोट शेयर लगभग कांग्रेस के बराबर ही रहा। इन दोनों राज्यों में कांग्रेस को जीत हासिल हुई।

मंगलवार को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए दलित नेता पासवान ने कहा, ‘‘इन परिणामों का लोकसभा चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बरकरार है और मोदी के नेतृत्व में यह 2019 में जीत हासिल कर केंद्र में अपनी सरकार बनाए रखेगा।’’

सभी दल के नेता प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन पीएम पद का वेकैंसी ही नहीं है : रामविलास पासवान

रामविलास पासवान ने कहा कि लोकतंत्र में जनता के जनादेश का सदैव सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि अब इन तीनों राज्यों में कांग्रेस सत्ता में आयी है और उसे वहां काम करना चाहिए। गौरतलब है कि अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले बीजेपी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ा झटका लगा है।

तीनों राज्यों में उसे विधानसभा चुनावों में पराजय मिली और ये राज्य उसके हाथ से निकल गए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल की, तो वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश में उसके और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रही। तेलंगाना और मिजोरम में भी भाजपा का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।