पटना लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद गरीबों एवं बेघरों के लिए राज्य सरकार द्वारा जरूरी इंतजाम अबतक नही किए जाने पर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री राजू तिवारी ने कहा है कि जब राजधानी पटना में सरकार ने खानापुरी वाले अंदाज में इंतजाम किए हैं तो प्रदेश के विभिन्न जिलों में सरकारी इंतजाम कैसी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। श्री तिवारी ने कहा कि गरीब लोग ठंड में ठिठुर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक न तो अलाव की व्यवस्था की गयी है और न ही प्रशासन की ओर से कंबल का ही वितरण किया गया है। जबकि यह तय बात है कि बीते वर्षों की तरह इसबार भी इसके नाम पर सरकारी आवंटन भ्रष्टाचार की भंेट चढ़ जायेंगा।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने इस बाबत राज्य सरकार से मांग की है कि वह अविलंब गरीबों के लिए कंबल वितरण शुरू कराए साथ ही अलाव की व्यवस्था करायें। उन्होंने राजधानी पटना सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में बेघरों के लिए समुचित सुविधा के साथ रैन बसेरा की व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित करायें। इस आशय कि जानकारी प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने दी।