इस फोटोग्राफर ने दुनिया के सामने बिहार की बाढ़ का दर्द लाने के लिए किया अनोखा शूट, देखें वायरल तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस फोटोग्राफर ने दुनिया के सामने बिहार की बाढ़ का दर्द लाने के लिए किया अनोखा शूट, देखें वायरल तस्वीरें

बिहार की राजधानी पटना के साथ कई शहरों में बाढ़ से हालात बहुत खराब है। बाढ़ और बारिश

बिहार की राजधानी पटना के साथ कई शहरों में बाढ़ से हालात बहुत खराब है। बाढ़ और बारिश के पानी से जहां बिहार में लोग बहुत परेशान हैं वहीं एक लड़की ने पटना की सड़कों पर पानी के बीच फोटो शूट कराया है। इस लड़की के फोटो शूट की तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। 
1569916807 aditi singh photoshoot in bihar
बता दें कि यह लड़की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी की छात्रा है। इस छात्रा का नाम अदिति सिंह है। अदिति सिंह के इस तरह से फोटो शूट कराने पर कई लोगों ने आलोचना की है। वहीं अदिति के इस तरह से फोटोशूट कराने पर कई लोगों ने सराहना की है। 
1569916896 flood photoshoot aditi singh
सोशल मीडिया पर अदिति की तस्वीरों केे पटना के फोटोग्राफर सौरव अनुराज ने पोस्ट किया है। फेसबुक पर सौरव ने अपने पेज पर इस फोटोशूट को शेयर किया है और कैप्‍शन में लिखा मरमेड इन डिजास्टर। बता दें कि ऐसे फोटोशूट कराने पर सौरव ने वजह भी बताई है। 
1569916934 aditi singh flood photoshoot
फेसबुक पर इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सौरव ने लिखा है कि, मेरी सोच यह थी कि लोगों का ध्यान बिहार की बाढ़ की तरफ खींचा जाए। दूसरे राज्यों में जब बाढ़ आती है तो लोग मदद के लिए आगे आते हैं। बिहार की बाढ़ की विभिषिका का जिक्र राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय मीडिया में उतना नहीं होता है। 

सौरव ने कहा कि सोशल मीडिया पर जब ऐसी तस्वीरें आएंगी तो लोग उन्हें जरूर देखते हैं। बाढ़ में फोटोशूट करने का यही मकसद था कि लोगों का ध्यान बिहार में बाढ़ की तरफ खींच सके जो कि सही साबित हुआ। इस फोटोशूट पर कई लोगों ने ऐतराज कर रहे हैं। 
1569917123 aditi singh phootshoot
इस फोटोशूट पर कमेंट करते हुए कई लोग सोशल मीडिया पर इसे प्रचार आपदा का बता रहे हैं तो वहीं पीड़ितों का कई लोग मजाक भी बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह फोटोशूट सुर्खियां बटोर रहा है और लोगों को भी बहुत पसंद आ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।