बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से मौत का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में अब तक जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में आज तीन शवों का पोस्टमार्टम और किया गया है। हरसिद्धि थाना के धवही के अजय सिंह कुशवाहा की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है।
मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हुई थी। अब ये आंकड़ा बढ़कर 30 तक पहुंच गया है। जहरीली शराब पीने से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार भी हुए। लोगों की आंख की रोशनी भी चली गई।
शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत
जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत का मामला सामने आने के बाद शनिवार को जिला अधिकारी हरकत मे आए। गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में कई लोगों की जान चली गई। डॉक्टरों ने बताया कि कई ऐसे मरीज भी आए जिनकी जहरीली शराब पीने के बाद आंख की रोशनी भी चली गई थी।
कार्यवाई करते हुए पुलिस ने कई जगह की छापेमारी
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की। जहरीली शराब पीने से ये मौतें जिले के तुरकौलिया, हरसिद्धि, सुगौली और पहाड़पुर प्रखंडों में हुई हैं। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी के दौरान 10 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर शराब व स्प्रिट जब्त की है।
कंतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में घटना की जांच शुरू
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कंतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम प्रभावित इलाकों में पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जहरीली शराब बनाने वाले सरगनाओं की तलाश में जुटी हुई है। इसके लिए पुलिस ने जिले के कई जगहों पर संदिग्ध शराब तस्करों के यहां छापेमारी की है। पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।