विपक्ष के नेताओं ने जिस तरह से अविश्वास प्रस्ताव लाया वह पूरी तरह से आधारहीन था: ऋतुराज सिन्हा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विपक्ष के नेताओं ने जिस तरह से अविश्वास प्रस्ताव लाया वह पूरी तरह से आधारहीन था: ऋतुराज सिन्हा

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के बाद नरेंद्र मोदी के भाषण पर

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के बाद  नरेंद्र मोदी  के भाषण पर जिस तरह से विपक्ष के नेता टीका टिप्पणी कर रहे हैं उससे साफ प्रतीत होता है कि अविश्वास प्रस्ताव के बाद प्रधानमंत्री के भाषण से वह पूरी तरह से हताश हो गए हैं. अब विपक्षी नेताओं के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिस पर वह बहस करें या फिर डिबेट करें. माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने अपने अविश्वास प्रस्ताव के संबोधन में यह साफ कर दिया कि उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए क्या कुछ किया है और आगे क्या करने वाले हैं. विपक्ष के नेताओं ने जिस तरह से अविश्वास प्रस्ताव लाया वह पूरी तरह से आधारहीन था. उसके बावजूद भी जो टीका टिप्पणी कर रहे हैं वह समझ लें कि केंद्र में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन रही है और एक बार फिर 2024 में श्री नरेंद्र मोदी  प्रधानमंत्री बनेंगे।
सिन्हा ने कहा कि आज के तथाकथित I.N.D.I.A गठबंधन में जिस भी पार्टी को देख लीजिए, चाहे वो कांग्रेस हो, राजद, जदयू, सपा, आप, टीएमसी, शिवसेना (यूबीटी) या एनसीपी (शरद पवार गुट) हो,  इन सभी में वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की जड़ें बरगद के समान गहरी हैं। जब कोई कंपनी दिवालिया हो जाती है तो फिर नाम बदलकर आती है ऐसी ही स्थिति इनकी है नाम सिर्फ बदला है पर इसमें वही दल हैं, जिन्हें देश के युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं, बल्कि अपने बेटे, बेटी, दामाद और आगामी पीढ़ियों की चिंता है। 
उन्होंने कहा कि विपक्ष ये सहन नहीं कर पा रहा है कि कैसे एक गरीब परिवार से निकल कर भारतीय जनता पार्टी का एक आम कार्यकर्ता विश्व के सबसे बड़े और पुराने लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रधान की कुर्सी पर बैठ कर अनवरत सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रहा है।
I.N.D.I.A गठबंधन के दलों में वंशवाद और भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहराई तक समा चुकी है कि वो मानसिक तौर पर इस सत्य को पचा नहीं पा रही है कि विगत 9 वर्षों से उनके परिवार से बाहर का कोई सदस्य देश का प्रधानमंत्री है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।