पिछले चंद घंटो की बारिश ने विकास के सारे दावे की असलियत को उजागर : राजद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पिछले चंद घंटो की बारिश ने विकास के सारे दावे की असलियत को उजागर : राजद

मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रहने के बावजूद आज भी वे अपनी हर नाकामी और अक्षमता के लिए विपक्षी

पटना :  राजद नेता चित्तरंजन गगन ने सरकार के हुक्मरानों से जनता के बीच जाकर उनके परेशानियों से रूबरू होने की सलाह दी है। राजद नेता ने कहा कि पिछले चंद घंटों की बारिश ने सरकार द्वारा किये जा रहे विकास के सारे दावे की असलियत को उजागर कर दिया है। 
पर दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पदाधिकारियों के साथ बैठक की औपचारिकता पूरी कर  अपने छत पर से बरसात का आनन्द ले रहे हैं। वहीं उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी अपने बयानों से विपक्ष को नसीहत देकर ट्विटर के माध्यम से विपक्षी नेताओं की आलोचना में व्यस्त हैं । जमीनी हकीकत से न पहले कभी वास्ता रहा है और न आज हीं है।
बाकी मंत्रियों की बातों को तो  अदना पदाधिकारी भी कोई नोटिस हीं  नहीं लेताए इसलिए वे अपने.अपने तरीके से आराम फरमा रहे हैं।
राजद नेता ने कहा कि उप मुख्यमंत्री जी जितना समय और उर्जा  बयानों और ट्विटर के माध्यम से विपक्षी नेताओं पर दोषारोपण करने और उन्हें  नसीहत देने में बर्बाद करते हैं उतना समय और उर्जा यदि सरकारी कामों में लगाते तो शायद बिहार की जनता को यह दिन देखने को नहीं मिलता। 
बारह वर्षों से ज्यादा दिनों तक उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रहने के बावजूद आज भी वे अपनी हर नाकामी और अक्षमता  के लिए विपक्षी नेताओं को हीं जिम्मेवार मानते हैं। इसलिए उनके लिये भी और राज्य हित में भी यह बेहतर होता कि वे स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देकर विपक्ष के नेता को सरकार चलाने की जिम्मेदारी सौंप देते । और आराम से ट्विटर चलाते रहते और अखवारों में बयान छपवाते रहते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।