एक राष्ट्र एक चुनाव का मुद्दा बना जन आंदोलन: डॉ दिलीप जायसवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक राष्ट्र एक चुनाव का मुद्दा बना जन आंदोलन: डॉ दिलीप जायसवाल

जन आंदोलन में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की मांग जोर पकड़ती

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सोच एक राष्ट्र एक चुनाव का मुद्दा जन आंदोलन का रूप ले रहा है। इस पर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। डॉ जायसवाल बुधवार को स्थानीय रेड वेलवेट में एक राष्ट्र एक चुनाव मुद्दे पर जिला भर के आए संयोजकों के साथ आयोजित परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे। डॉ जायसवाल ने कहा की कांग्रेस की हुकूमत ने देश में 100 से अधिक चुनी हुई सरकारों को संवैधानिक शक्तियों का उपयोग कर बर्खास्त किया जिसके कारण देश में बार-बार चुनाव की नौबत आई है। उन्होंने कहा जब राज्य की सरकारें कांग्रेस के मन की बात नहीं करती थी तो तत्कालीन केंद्र की कांग्रेस सरकार अपने संवैधानिक शक्तियों का दुरुपयोग कर हटा देती थी और कांग्रेस के इसी अहंकार के चलते देश में लोकतंत्र कमजोर होता गया।

Bihar: 3 लाख परिवारों को PM Awas Yojana के तहत 1,200 करोड़ की सहायता

डॉ जायसवाल ने कहा कि कुछ राजनेता देश के युवाओं का भविष्य चौपट कर युवा चौपाल कर रहे हैं तो कुछ 50 वर्ष से ऊपर होने के बावजूद भी अपने को युवा कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक और जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में आठ तकनीकी विश्वविद्यालयों की स्थापना कर युवाओं के भविष्य की चिंता कर रहे हैं तो उनसे पूर्व की सरकारें प्रदेश में चरवाहा विद्यालय खोलकर युवाओं का भविष्य चौपट कर रही थी। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव जनहित का मुद्दा है और यह राष्ट्रवाद का रूप ले रहा है उन्होंने वहां मौजूद लोगों से आग्रह किया कि इस मुद्दे को जन-जन तक ले जाने के लिए हर जिले में काम से कम 50 जगह पर चर्चा करें। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधान परिषद डॉक्टर रणवीर नंदन ने कहा कि देश में बार-बार चुनाव होने से देश का राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक विकास अवरुद्ध हो रहा है ‌।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने Bihar के विकास को सराहा, विपक्ष को दी नसीहत

देश के हर नागरिक को इस मुद्दे पर एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मुहिम को सपोर्ट करना चाहिए ‌।उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हर जिले में अलग-अलग परिचर्चाऐं होगी जहां प्रदेश स्तर के नेता शामिल होकर इस मुद्दे पर लोगों को जागृत करेंगे ‌। इसके अलावा 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर वन नेशन वन इलेक्शन पर हाफ मैराथन इनामी दौड़ का आयोजन राजधानी पटना में होगा । जिसके लिए राष्ट्रीय खिलाड़ी अभय सुंदर , विजय कुमार सिंह, उपेंद्र प्रसाद एवं सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में कमिटी गठित की गई है। साथ ही साथ 10 मार्च को टीपीएस कॉलेज के प्रांगण में एक राष्ट्र एक चुनाव पर छात्रों का सम्मेलन आयोजित होगा। जिसे छात्र नेता अंकित तिवारी संचालित करेंगे। इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर के सी सिन्हा ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे को आम जन तक ले जाने में शिक्षाविदों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमिताभ सिन्हा ने कहा कि यह जनहित का मुद्दा है और इसमें आमजन को सहयोग अपेक्षित। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता अंकित तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन एक राष्ट्र एक चुनाव के सहसंयोजक कुंतल कृष्ण ने किया। ‌ इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, भाजपा कार्यालय मंत्री अरविंद शर्मा सहित सभी जिलों से आए संयोजकों ने अपने जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की तिथि का विवरण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।