बिहार विधानसभा के बजट सत्र में नालंदा हत्याकांड का मुद्दा जोर-शोर से उठा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों से शांति बनाए रखने की अपील की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है। आज विधानसभा में नालंदा हत्याकांड के मामले पर हंगामा हो रहा है। जैसे ही सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, नालंदा में हुई महिला की हत्या का मामला जोर-शोर से उठाया गया। माले के विधायक वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खड़े होकर विधायकों से शांति बनाए रखने की अपील की।
‘हम आपके सामने हाथ जोड़ते हैं’ – नीतीश कुमार
विपक्ष का हंगामा शांत कराने के लिए उन्होंने कहा, “हम आपके सामने हाथ जोड़ते हैं, अब आप लोग बैठ जाइए।” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हंगामा कर रहे विधायकों को जवाब देते हुए कहा कि सरकार हर मामले पर तुरंत कार्रवाई करती है। “जैसे ही कोई घटना की खबर मिलती है, हम तुरंत अधिकारियों को आदेश देते हैं। गड़बड़ करने वाला कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
क्या है नालंदा हत्याकांड?
बिहार के नालंदा जिले में बीते बुधवार (5 मार्च 2025) को एक अज्ञात महिला का शव मिला था। महिला के पैर के तलवों में कील ठोकी गई थी और उसकी उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है। शुरुआती जांच में शक जताया जा रहा है कि हत्या किसी अंधविश्वास के कारण की गई हो सकती है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कीलें हत्या से पहले या बाद में ठोकी गईं।
महिला का शव चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास एक खेत के गड्ढे में मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।
नालंदा में महिला का शव मिला, तलवे में कील ठोंकी गई, तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना
नीतीश का गृह जिला है नालंदा
नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है, इसलिए विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर हो गया है। यही वजह रही कि सदन में नीतीश कुमार को खुद जवाब देना पड़ा और उन्हें विधायकों से हाथ जोड़ने तक की नौबत आ गई।
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रशासन पर जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने का दबाव बढ़ गया है। वहीं, इस घटना को लेकर बिहार की राजनीति में गर्माहट आ गई है और सरकार विपक्ष के सवालों के घेरे में आ गई है।