बिहार के कटिहार में एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा लालू यादव के गाने पर झूमता नजर आ रहा है। दूल्हा वसुलाल, जो राजद का युवा कार्यकर्ता है, अपनी शादी में दुल्हन के साथ डांस करने के बजाय लालू यादव के नाम के गाने पर डांस कर रहा है। इस वीडियो को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
किसी भी पार्टी के लिए उसके कार्यकर्ता सबसे जरूरी होते हैं। कार्यकर्ता भी अपनी पार्टी प्रमुख के लिए पूरी तरह से समर्पित होते हैं। उनके दिल में अपने नेता की एक विशेष जगह होती है। अक्सर हमें कार्यकर्ताओं में अपनी पार्टी के लिए दीवानगी देखने को मिलती है। ऐसे ही एक दीवाने कार्यकर्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल की नेता और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की तरफ से शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक दूल्हा स्टेज पर लालू यादव के गाने पर झूमता दिख रहा है। दूल्हा पार्टी के लिए इतना समर्पित है कि अपनी शादी में भी दुल्हन के साथ रोमांटिक डांस करने के बजाय वो लालू यादव के गाने पर डांस कर रहा है।
लालू यादव के दिल में बसइले बानी…
इन दिनों बिहार के कटिहार में हुई एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव के नाम के गाने पर डांस और मस्ती करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में दूल्हा ‘दूल्हा लालू यादव के दिलवा में बसइले बानी’ गाने पर डांस और मस्ती करता नजर आ रहा है। डीजे की धुन पर डांस कर रहे दूल्हे का नाम वसुलाल है। बताया जाता है कि वह राजद का युवा कार्यकर्ता है। वसुलाल का यह वीडियो आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट किया है।
लालू जी लोगों के दिलों में , भावनाओं – विचारों में बसते हैं , लालू जी के लिए दीवानगी की हद तक लोगों में प्यार – मान व् सम्मान की वजह से ही लालू जी के सामने दूसरे बौने दिखते हैं pic.twitter.com/4I9FXGNBSk
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 20, 2025
लालू यादव का फैन है दूल्हा
अपने इस वायरल वीडियो पर वसुलाल ने बताया कि वह बचपन से ही लालू यादव का फैन रहा है, जब उसकी शादी में अचानक डीजे पर लालू यादव से जुड़ा गाना बजने लगा तो वह खुद को डांस करने से रोक नहीं सका। उन्होंने कहा कि लालू यादव उनके लिए सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि प्रेरणास्रोत हैं। यही वजह है कि जब उनकी शादी के मौके पर अचानक डीजे पर गाना बजा तो वे खुद को रोक नहीं पाए, यह पल उनके लिए बेहद खास था।
शराबबंदी कानून पर राजद का नीतीश सरकार पर तंज, एक्स पर पोस्ट कर पूछे कई सवाल