लोहारों के संवैधानिक अधिकार से लाठी चलाकर वंचित करना चाहती है,सरकार: डॉ. सत्यानंद शर्मा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोहारों के संवैधानिक अधिकार से लाठी चलाकर वंचित करना चाहती है,सरकार: डॉ. सत्यानंद शर्मा

लोहारों के संवैधानिक अधिकार से लाठी चलाकर वंचित करना चाहती है,सरकार

पटना- लोहारों के संवैधानिक अधिकार से लाठी चलाकर वंचित करना चाहती है,सरकार।यह बात आज लोजपा-(रा) के राज्य मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए,लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा ने कहा कि आज लोहार जाति को लोग संविधान में वर्जित आदिवासी के सूची से लोहार शब्द का अंग्रेजी के LOHARA को साजिश करके लोहारा पढ़कर आदिवासी के सुविधा से वंचित करने के विरुद्ध लोहारों के नेता राजकिशोर शर्मा,राम सिंहासन शर्मा,डॉ. रामराज शर्मा एवं संजय शर्मा के नेतृत्व में रेल का चक्का जाम करने सचिवालय हॉल्ट पर हजारों की संख्या में गए,जहाँ बड़ी संख्या में तैनात पुलिस-बल के जवानों ने बगैर बात किए निर्ममता पूर्वक लाठी चार्ज कर दिया।1690985776 photo सैकड़ों लोग लाठी  चार्ज से घायल हो गए। यह सरकार का अलोकतांत्रिक और निदंनीय कार्रवाई है। इसकी न्यायिक जाँच कराने की जरूरत है।आगे डॉ. शर्मा ने कहा कि लोहार जाति को 1950 से संविधान के अनुसूची में जन जाति के श्रेणी में रखा गया है,1976 के संविधान संशोधन अधिनियम में भी लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति के सूची में रखा गया,परन्तु 2006 में कुछ शरारती और अज्ञानी पदाधिकारियों ने अंग्रेजी के LOHARA को लोहारा पढ़कर आदिवासी की सुविधा से वंचित कर दिया। इसी के विरुद्ध लोहार समाज आन्दोलन कर रहा है। संवाददाता सम्मेलन में युवा लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शंकर शर्मा,लोहार एकता मंच के राम सिंहासन शर्मा, रामवचन शर्मा, शशिकांत शर्मा,राधेश्याम शर्मा,लोजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान, कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश भारती,सुदीप्त कुमार, सुरेश पासवान उपस्थित थे।उक्त आशय की जानकारी लोजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।