जनतांत्रिक चेतना मंच एवं सुनीता कुमार फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा स्व. मुंगेरी लाल जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मुंगेरी लाल स्मृति व्याख्यान एवं सेमिनार का आयोजन पटना स्थित तारा मंडल के सभागार में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने गोष्ठी के संबोधन में मुंगेरीलाल जी के राजनीतिक एवं सामाजिक योगदान एवं मुंगेरी लाल आयोग रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। अन्य विशिष्ठ अतिथियों ने भी मुंगेरी लाल जी के जीवन एवं आदर्श पर चर्च की और मंच के इस अभियान की सराहना की।
मुख्य वक्ता जेएनयू के भूतपूर्व प्रोफेसर तथा इकोनोमिक एंड पोलिटिकल वीक्ली के सम्पादक गोपाल गुरु ने सेमिनार में कहा कि मुंगेरीलाल कमीशन समाज को न्याय पूर्ण बनाने का प्रयास किया। आज इसकी जरूरत है। समाज का बदलाव ही ऐसे कमीशन का उद्देश्य होता है। आज भी समाज में भयंकर असमानता है और उसमें जाति का भी योगदान है उसके खिलाफ संघर्ष की जरूरत है।
मुंगेरी लाल कमिसन के वैचारिक पक्ष पर आयोजित एक सत्र में बिहार रिसर्च ग्रुप के संयोजक डा. राकेश रंजनए दौलत राम कॉलेज, दिल्ली विवि के प्राध्यापक डा. दीपक भास्कर एवं जेएनयू छात्र संघ की पूर्व जेनरल सेक्रेटेरी एवं शोध छात्रा चिंटू कुमारी ने अपने विचार रखे ।
सत्र की अध्यक्षता दिल्ली विवि के हिन्दू कॉलेज में कार्यरत प्रो. रतनलाल ने की। अगले सत्र में जेएनयू के प्राध्यापक मणीन्द्र ठाकुर ने व्याख्यान देते हुय कहा कि सामाजिक न्याय का मूल्य उद्देश्य एक न्यायपूर्ण समाज बनाना है, जिसकी छवि मुंगेरी लाल कमिटी के रिपोर्ट में दिखती है।धन्यवाद ज्ञापन सुनीता कुमार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनीता कुमार पासवान ने किया।
मुंगेरी लाल की पुण्यतिथि आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने कहा कि मुंगेरी लाल, सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक थे।
डा. झा ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने राज्य के पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिये कई योजनाएँ चलायीं। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के कार्यकाल में स्व. मुंगेरी लाल ने जो रिपोर्ट सौंपी थी उसी आधार पर आज पिछड़े वर्ग के लिये आरक्षण की व्यवस्था है। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के तौर पर मुंगेरी लाल का रिपोर्ट, आज एक बहुमूल्य दस्तावेज है। डा. झा ने कहा कि आज कृतज्ञ राज्य, स्व. मुंगेरी लाल के बिहार के विकास में उनके योगदान को स्मरण कर उनकी स्मृति को शत-शत नमन करती है।
इस अवसर पर स्व. मुंगेरी लाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा के अलावे प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एच.के. वर्मा, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, प्रवक्ता राजेश राठौड़, प्रो. रामायण प्र. यादव, प्रवीण सिंह कुशवाहा, आनन्द माधव, प्रो. वीणा कर्ण, अनोखा देवी, अरविन्द लाल रजक, प्रदुम्न यादव, कुन्दन गुप्ता, उदय शंकर पटेल, सत्येन्द्र कुमार सिंह, जगन्नाथ पाठक, शैलेन्द्र चौधरी, एस. के. पाण्डेय, प्रभाकर सिंह, रणजीत यादव, पीर मुहम्मद, रवि गोलडेन एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने मुंगेरी बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।