प्रधानमंत्री जी के संकल्प से पूर्ण स्वच्छता की तरफ बढ़ रहा है देश : माधव आनंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री जी के संकल्प से पूर्ण स्वच्छता की तरफ बढ़ रहा है देश : माधव आनंद

इस समस्या को समझा और सत्ता में आने के तुरंत बाद स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की जिसके

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की सफलता पर कहा कि चार वर्ष पहले तक कोई सोचता नहीं था कि कोई सरकार स्वच्छता को जन आंदोलन बनाएगी और गांधी जी का स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस समस्या को समझा और सत्ता में आने के तुरंत बाद स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की जिसके बाद यह सपना आज सच होता दिखाई दे रहा है, प्रधानमंत्री जी ने जब इस अभियान की शुरुआत की थी, तब देश का एक भी राज्य खुले में शौच की समस्या से मुक्त नहीं था,

लेकिन इस अभियान के बाद स्थितियों में क्रांतिकारी बदलाव आया और देश का कुल स्वच्छता कवरेज 2014 से पहले के 38 प्रतिशत से ढाई गुणा बढक़र 90 प्रतिशत के पार जा चुका है, 2014 के बाद से देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए 8 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है, यह इस अभियान का प्रतिफल ही है कि अब तक देश के 19 राज्य, 421 से अधिक जिले, 4 हजार से अधिक ब्लॉक, तकरीबन 2 लाख ग्राम पंचायतें और 4 लाख से अधिक गांव खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो चुके हैं,प्रधानमंत्री जी के संकल्प से आज देश पूर्ण स्वच्छता की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। देश को स्वच्छ बनाने के लिए जारी इस अभियान की आज विश्व स्तर पर प्रशंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।