लखीसराय : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम देवी के समर्थन में लखीसराय के आरके मैदान में चिलचिलाता धूप में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उतर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं फिल्म अभिनेता राजबब्बर ने कहा कि अब जुमला पार्टी का जमाना लद चुका है।
नरेन्द्र मोदी मोदी जी पांच साल में गरीबों की रोटी छिनकर अमीरों को देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2014 में जुमलेबाज की सरकार ने लोगों से वादा किया था कि युवाओं को रोजगार देंगे मगर पांच में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इन्हीं के शासनकाल में बढ़ा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की साइनिंग इडिया की तरह नरेन्द्र मोदी भी साइनिंग इंडिया नहीं रह जायें। जब नरेन्द्र मोदी से युवा युवा रोजगार मांगते हैं तो श्री मोदी जी कहते हैं कि पकौड़े का दुकान खोल लो। उन्होंने कहा कि अपील किया कि आपके दिल में बसने वाली नीलम देवी को जीताने का काम करें और अब नीलम देवी जीतेगी तभी नरेन्द्र मोदी को हटा पायेंगे।
जेल से ही चुनाव में उपस्थिति बनाए हुए हैं लालू प्रसाद यादव
वहीं राजद के वरिष्ठ नेता एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीलम देवी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि अगर नीलम देवी को जीतायेंगे तभी लालू प्रसाद जेल से बाहर आयेंगे। डबल इंजन की सरकार ने लालू प्रसाद को जेल भेजवा दिया। क्योंकि उन्होंने भाजपा का गुनगान नहीं किया। अगर भाजपा का गुनगान करते तो पलटू चाचा से भी आगे निकल जाते लालू जी।
केन्द्र और बिहार सरकार आरक्षण समाप्त करना चाहती है सभी सरकारी नौकरी को निजीकरण करना चाहता है। लखीसराय के युवा आप सभी जान लो अगर सरकारी नौकरी का निजीकरण हो गया तो आरक्षण खुद व खुद समाप्त हो जायेगा। इसलिए नीलम देवी को जीताने का काम करें जिससे आरक्षण और लालू प्रसाद को बचाया जा सके।
सभा को संबोधित करने वाले बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा, बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, जमुई विधायक विजय प्रकाश, विधायक प्रहलाद यादव ने किया। भीड़ में आकर्षण का केन्द्र बने मोकामा के निर्दलीय आनंत सिंह। इस अवसर पर राजद नेता भगवान यादव समेत अन्य उपस्थित थे।
– जेपी चौधरी