बिहार की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर हो चुकी है - संजय जायसवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर हो चुकी है – संजय जायसवाल

बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था वाकई खराब

बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था वाकई खराब है। उन्होंने इसकी तुलना पाकिस्तान से करते हुए कहा कि वहां हालात और भी बदतर हैं। जायसवाल ने गुरुवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कहा कि बिहार की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर हो गई है। 
सरकार जेल भेजने की तैयारी कर रही है
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए समस्तीपुर में पशु तस्करों द्वारा थाना प्रभारी की हत्या के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार में गौ-तस्करों के खिलाफ कोई भी बोलेगा, चाहे वह पुलिस अधिकारी हो या कोई व्यक्ति उसका शव ही नजर आयेगा। भाजपा नेता ने आगे कहा कि बेतिया में 15 अगस्त को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारों के साथ पाकिस्तान का झंडा लहराया गया। उसका जिन छात्रों ने विरोध किया अब उनको ही सरकार जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
उसकी गिरफ्तारी हो जा रही  है
उन्होंने बताया कि जिस तरह से रामनवमी के दिन महावीरी झंडा बदलने की परंपरा है उसी तरह से चंपारण में नागपंचमी के दिन झंडा बदलने की परंपरा रही है। लेकिन, बेतिया के लालसरैया में अगर कोई भी व्यक्ति महावीरी झंडा खरीदकर घर जाते दिख रहा है, तो उसकी गिरफ्तारी हो जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।