मुख्यमंत्री तक जाता है कमीशन’, जनता दरबार में नीतीश कुमार के सामने ही युवक ने कह दी यह बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री तक जाता है कमीशन’, जनता दरबार में नीतीश कुमार के सामने ही युवक ने कह दी यह बड़ी बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार के तहत आम लोगों की समस्या सुन रहे हैं. लोग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार के तहत आम लोगों की समस्या सुन रहे हैं. लोग एक से बढ़कर एक समस्या लेकर आ रहे हैं जिसे सुनकर सीएम नीतीश कुमार के भी होश उड़ जा रहे हैं. अपनी शिकायत लेकर आए एक युवक ने तो यहां तक दिया कि अधिकारी कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक कमीशन जाता है. वहीं, मधुबनी से आए एक युवक ने तो बिहार में दूसरे चारा घोटाला की बात कह दी.  
राम सिंह के द्वारा बिना पैसा का किसी का काम नहीं किया जाता
दरअसल, नीतीश कुमार के जनता दरबार में आए युवक ने एक कहा कि आरटीपीएस काउंटर में कार्यरत हरे राम सिंह के द्वारा बिना पैसा का किसी का काम नहीं किया जाता है. इसको लेकर शिकायत भी की गई. जांच की गई तो एमओ की ओर से भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. उसने जब कहा कि मुख्यमंत्री जनता दरबार में आवेदन किया है तो इसपर उससे यह कहा गया कि मुख्यमंत्री तक भी जाइएगा तो कुछ नहीं होगा. वहां तक भी कमिशन जाता है. यह सुनकर नीतीश कुमार भी सन्न रह गए. युवक की समस्या सुनने के बाद नीतीश कुमार ने मामले को खाद्य उपभोक्ता के पास भेज दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।