मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।

पटना,(जेपी चौधरी)  : मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने आज बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। 12 जुलाई को आयोजित होने वाली समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे शामिल । स्थल निरीक्षण के क्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री को बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह को लेकर की गयी तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
1657559084 niti copyबिहार विधानसभा प्रांगण में निर्मित शताब्दी स्मृति स्तंभ, उद्यान के साथ-साथ सभा स्थल का भी मुख्यमंत्री ने मुआयना किया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा  महेश्वर हजारी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, जिलाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक  मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।