पूर्व मंत्री नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि कटिहार में बिजली की मांग करने वालों पर गोली चलवा कर दो लोगों की जान लेना और बर्बरता को जायज ठहराना यह लोकतंत्र की हत्या है, जो बहुत ही शर्मनाक है। आए दिन नीतीश कुमार जी के पुलिसिया बर्बरता देखने को मिल रही है। विगत दिनों शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चलवाई और उसमें भी पार्टी के जहानाबाद जिले के महामंत्री विजय सिंह शहीद हुए। साथ ही हजारों कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं पर भी अमानवीय तरीके से लाठी चलाई गई। इतना ही नहीं शिक्षकों पर भी लाठी चलाई गई एवं किसान सलाहकारों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। लाठी गोली की यह नीतीश सरकार की मंशा पूरी तरह से जंगलराज-2 को स्थापित करने की है ताकि हिटलर शाही वाली मनमानी सरकार चलाया जा सके। इस तरह से जनता के आवाजों को कुचलना बेहद निंदनीय व शर्मनाक है। गृह मंत्री के नाते इस पूरी घटना की जिम्मेवारी नीतीश कुमार को लेते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए साथ ही घटना की न्यायिक जांच हो तथा मृतकों के आश्रितों को 25 लाख का मुआवजा एवं नौकरी अविलम्ब देने की मांग डॉ कुमार ने की।