केन्द्र सरकार घोटाले को छुपाने के लिए झूठ व अपशब्दों के बनाये जाल में खुद उलझ रही है : ललन कुमार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केन्द्र सरकार घोटाले को छुपाने के लिए झूठ व अपशब्दों के बनाये जाल में खुद उलझ रही है : ललन कुमार

वित्त मंत्री देते हैंए सिर्फ इसलिए कि वो वकील हैं। संबंधित मंत्री अपना जवाब दाखिल करने में असमर्थ

पटना : युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार एंव सैयद इफ्तेखार अहमद उर्फ पप्पू ने कहा कि प्रधानमंत्री समेत सारी कैबिनेट एक घोटाले को छुपाने के लिए ताबड़तोड़ झूठ व अपशब्दों के बनाये जाल में खुद ही बुरी तरह से उलझ गए हैं। लोकसभा में राफेल का जवाब रक्षामंत्री या प्रधानमंत्री नहीं देते बल्कि राज्यसभा सदस्य और वित्त मंत्री देते हैंए सिर्फ इसलिए कि वो वकील हैं। संबंधित मंत्री अपना जवाब दाखिल करने में असमर्थ हैं तो ये सरकार और सदन दोनों का अपमान है।

वित्त मंत्री अपशब्द बोलते हैं, खिल्ली उड़ाते हैं, क्योंकि उनका और उनकी पार्टी का संस्कार ही ऐसा है। पर सदन में ही झूठ बोलते हैं ये आश्चर्यजनक है। राफेल लड़ाकू विमान सभी लड़ाकू उपकरणों के साथ ही 526 करोड़ में यूपीए सरकार में तय हुआ था। और भाजपा सरकार उन्हीं लड़ाकू उपकरणों के साथ ही 1600 करोड़ में खरीद रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।