उजियारपुर : उजियारपुर लोकसभा में छह विधानसभा पातेपुर सु. मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीन नगर, विभूतिपुर एवं उजियारपुर है। इस बार के चुनावी दंगल में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, महागठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के बीच जोरदार टक्कर होना है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय को 3 लाख 17 हजार 352 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया तो वहीं राजद के आलोक कुमार मेहता 2 लाख 56 हजार 883 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि जदयू के अश्वमेघ देवी को 01 लाख 19 हजार 669 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रही थी।
पंजाब केसरी के संवाददाता द्वारा गांव का दौराने पर लोगों बताया कि पिछले बार भी हमलोगों ने मोदी जी को वोट दिया था इस बार भी पांच साल का मौका जरूर देंगे। अगर इस बार विकास नहीं किया तो अगली बार उन्हें हटाने का काम जरूर करूंगा। वहीं लोगों ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को भाजपा वालों ने ही जेल में डाल दिया।
इस बार भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय एवं महागठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा के बीच आन-बान और शान की लड़ाई बन गयी है। एनडीए गठबंधन के जदयू -भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने घर-घर जाकर संपर्क अभियान चला रहे हैं।
उपेन्द्र कुशवाहा को जीताने में लालू जी का आशीर्वाद, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी के मुकेश साहनी भी कुशवाहा को जीत दिलाने के लिए घर-घर घुमकर लोगों को समझा रहे हैं कि भाजपा ने जान-बुझकर लालू प्रसाद को जेल में डाल दिया।
अगर आपलोग महागठबंधन को जीतायेंगे तभी लालू प्रसाद जेल से बाहर आ सकेंगे। इस बार नित्यानंद राय एवं उपेन्द्र कुशवाहा के बीच कांटे की टक्कर निश्चित है। 2014 मेें पिछले लोकसभा चुनाव में राजद जनता दल यू और भाजपा अलग – अलग उम्मीदवार था और वोट बट गया था इस बार एनडीए और महागठबंधन का उम्मीदवार है इस बार वोट बटेगा नहीं । जाती समीकरण लगभग यादव 2 लाख,स्वर्ण जाति 2 लाख,कुशवाहा 2 लाख ,सहनी 1 लाख,वैश्य समाज 1.5 लाख,दलित 1.5 लाख,मुस्लिम 50 हजार। 29 अप्रैल को चौथा चरण का मतदान होना है मतदान के बाद कौन कितना पानी में है 23 मई को जनता का फैसला आ जायेगा।