लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सरकार से जनता की अपेक्षाएं बढ़ती जाती है: अवधेश नारायण सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सरकार से जनता की अपेक्षाएं बढ़ती जाती है: अवधेश नारायण सिंह

बिहार विधान परिषद के मानसून सत्र के प्रथम दिन कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी सदस्यों को

पटना , (पंजाब केसरी) : बिहार विधान परिषद के मानसून सत्र के प्रथम दिन कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी सदस्यों को स्वागत करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सरकार से जनता की अपेक्षाएं बढ़ती जाती है। सदन की कार्यवाही में जनता की अपेक्षाएं परिलक्षित होती हैं। सरकार द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यो के कारण उसकी लोकप्रियता बढ़ रही है । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से पटना के महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी भाग एवं कोईलवर पुल के सभी लेन आमजनों के आवागमन हेतु खोल दिया गया है। हमें उम्मीद है कि इस बहू प्रतिलक्षित प्विकासात्मक कदम से बिहार की जनता लाभान्वित होगे । सड़क निर्माण एवं अनुरक्षण की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे गुणात्मक कार्यों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ।
उन्होंने कहा कि राजगीर गया बोधगया क्षेत्र में गंगा का शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना से जनता को लाभ पहुंचाना होगा । मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में सीतामढ़ी के लखनदेई नदी की धारा को पुनः जीवित किया गया है । इस हेतु स्थानीय जनता द्वारा दिए गए सकारात्मक सहयोग प्रशंसनीय है। सरकार द्वारा सात निश्चय के अंतर्गत छोटी नदियों को जोड़ने की योजना का लाभ भी समाज को मिलेगा । राज्य सरकार द्वारा तक बंधुओं की निगरानी में लगातार सतर्कता बरती जा रही है। बरसात में जल स्रोतों से होने वाली परेशानियों से जनता को बचाने की दिशा में सरकार लगातार सक्रिय हैं। वही पटना मेट्रो रेल निर्माण के कार्यों में सरकार द्वारा सफलतापूर्वक दिए जा रहे कार्यों में अमित हैं कि निकट भविष्य में पटना शहर में सुगम यातायात में और वृद्धि होगी पिछले सत्रों की तरह इस सत्र में भी सभी सदस्यगण परिषद सचिवालय के एक अधिकारी कर्मचारीगण मीडिया प्रतिनिधियों के सक्रिय सहयोग की आशा रखता हूं और सभी लोगों को स्वागत करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।