समाज के अंतिम वर्ग के उत्थान के लड़ाई जारी रहेगी : डा. अरूण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

समाज के अंतिम वर्ग के उत्थान के लड़ाई जारी रहेगी : डा. अरूण

NULL

पटना : राष्ट्रीय समता पार्टी की ओर से प्रदेश पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ प्रभारी एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक बुलायी गयी। जिसमें मुख्य रूप से गांव बचाओ किसान बचाओ रैली क सफलता पर चर्चा की गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूपमें राष्ट्रीय समाजवादी मोर्चा के संयोजक सह सांसद डा. अरूण कुमार उपस्थित थे।

डा. कुमार ने पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की हक लड़ाई के लिए मैं सदन से सडक़ तक आवाज उठाता रहा हॅू और उठाता रहूंगा। किसी भी व्यक्ति के खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा एवं न्याय का साथ देता रहूंगा। चाहे वह उपेन्द्र कुशवाहा जी हो या लालू प्रसाद जी हो या खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्यों न हों। आज बिहार की शिक्षा व्यव्स्था पूरी तरह चौपट है। समाज में शिक्षकों का सम्मान कम हुआ जिसके लिए मुख्यमंत्री खुद जिम्मेदार हैं।

सूबे के स्वास्थ्य पूरी तरह चौपट है। पीएमसीएच कौत का कुंआ बन गया है। कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूती के लिए पार्टी पंचायत स्तर तक जायेगी। गांधी मैदानमें हुए रैली की सफलता के लिए प्रदेश पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ प्रभारी एवं जिलाध्यक्षों को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अरूण कुमार अलमस्त ने कहा कि आम जनता मूलभूत समस्याओं के लिए पार्टी सडक़ से संघर्ष करेगी।

इस अवसर पर प्रदेश अध् यक्ष ओमप्रकाश बिन्द, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विज्ञानन स्वरूप सिंह, राष्ट्रीय महासचिव खुर्शीद अनवर, युवा समता मंच के ऋतुराज कुमार, प्रधान महासचिव प्रवीण शर्मा, जॉर्ज विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र गोप, तारिणी प्रसाद, रविशंकर उर्फ पप्पू शर्मा, चितरंजन कुमार, राजीव रंजन टुटुल, शिवपूजन शास्त्री, हरेराम पासवान, डा. नूर हसन आजाद, मनोज कुमार गुडडू, अंजनीक कुमार राजू सहित तमाम प्रदेश के पदाधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मौजूद थे। उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी रविशंकर उर्फ पप्पू शर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।