मददगार तीन लुटेरों की गिरफ्तारी एसपी ने दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मददगार तीन लुटेरों की गिरफ्तारी एसपी ने दी जानकारी

कैमूर,पंजाब केसरी:पुलिस ने मोहनिया के पुसौली के पास सासाराम घर जा रहे मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक से

कैमूर,पंजाब केसरी: पुलिस ने मोहनिया के पुसौली के पास सासाराम घर जा रहे मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक से लूटी गयी बाइक व मोबाइल को बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने घटना को अंजाम देनेवाले मुख्य आरोपी समेत बाइक खरीदने व बाइक बेचवाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 
गिरफ्तार किये तीन अपराधियों में एक बाइक की लूट करनेवाला, दूसरा बाइक बेचवाना वाला नाबालिग लड़का व तीसरा बाइक खरीदनेवाला आरोपी है। पुलिस ने उक्त तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार किये गये लोगों में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के रामडिहरी गांव के रहनेवाला मनीष कुमार, रोहतास के चेनारी थाना के औरेया गांव का रहनेवाला मनोज यादव व तीसरा बाइक बेचवाना वाला नाबालिग लड़का है। 
इन लोगों के पास से पुलिस ने लूटी गयी मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक से लूटी गयी बाइक व मोबाइल को बरामद किया है। इसकी जानकारी एसपी राकेश कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान दी। पुलिस ने बताया कि मामले का उदभेदन करने के लिए मोहनिया एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। 
जिसमें मोहनिया थानेदार ललन कुमार, पुअनि धमेंद्र कुमार, पुअनि मनोज, डीआइयू प्रभारी संतोष वर्मा समेत अन्य पुलिसबल शामिल थे। गौरतलब है कि डयूटी करने के बाद शाम के आठ बजे सासाराम अपने घर जाने के दौरान मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ.रफीक अंसारी से पुसौली के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने बाइक व मोबाइल की लूट की थी। इस मामले में चिकित्सक ने मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।