'तेजस्वी नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री...' इंडिया गठबंधन के इस नेता ने दिया बड़ा संकेत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘तेजस्वी नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री…’ इंडिया गठबंधन के इस नेता ने दिया बड़ा संकेत

तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर इंडिया गठबंधन नेता का बड़ा बयान

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता ने बड़ा संकेत दिया है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। इंडी गठबंधन ने कहा है कि चुनाव के बाद ही सीएम फेस का फैसला होगा। इससे पहले तेजस्वी यादव को CM फेस माना जा रहा था।

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इस बीच कांग्रेस का एक दिग्गज नेता बिहार CM फेस को लेकर बड़ा दावा किया है। इंडी गठबंधन की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद ही सीएम फेस को लेकर फैसला होगा। ऐसे में पहले से चर्चा थी कि बिहार में इंडी गठबंधन की तरफ से राजद नेता तेजस्वी यादव ही CM फेस होंगे।

पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में पहुंचे

बता दें कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ 27 दिनों की लंबी यात्रा के बाद आज शुक्रवार को पटना में समाप्त हो रही है। बिहार में बेरोजगारी, पलायन और युवाओं की उपेक्षा के खिलाफ जनजागरण फैलाने के उद्देश्य से यह यात्रा16 मार्च को पश्चिमी चंपारण के ऐतिहासिक गांधी आश्रम से शुरू हुई थी। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है। ऐसे में आज यात्रा के समापन पर कोंग्रस के दिग्गज नेता सचिन पायलट पटना पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार की डबल इंजन सरकार पर जमकर निशाना साधा।

बिहार के लोगों के साथ धोखा

यात्रा के समापन पर कांग्रेस की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बिहार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ““बिहार के युवाओं के साथ हमेशा से धोखा होते आ रहा है. सरकार ने जो वादे किए गए थे, वो अब तक अधूरे ही हैं.” तेजस्वी के सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें बहुमत मिलता है तो वे कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस आलाकमान से मिलकर आगे विचार करेंगे।

तहव्वुर राणा को लेकर क्या बोले?

सचिन पायलट ने तहव्वुर राणा के भारत आने पर कहा कि इस आतंकी को सजा दिलाने का काम यूपीए सरकार ने शुरू किया था। सरकार का यह काम सराहनीय है, हम इसके साथ हैं। आतंकी को हर हाल में सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। सचिन पायलट ने कन्हैया को रोककर खुद ही कई सवालों के जवाब दिए।

तेजस्वी यादव पर गिरिराज सिंह का हमला, वक्फ संशोधन कानून का किया बचाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।