तेजस्वी ने नीतीश को प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए उनके बयान की दिलाई याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेजस्वी ने नीतीश को प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए उनके बयान की दिलाई याद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटी मारने के तुरंत बाद कहा था, ‘मोदी का मुकाबला करने की

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि क्या वह फिर से पलटी मारने की सोच रहे हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद तेजस्वी ने नीतीश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में दिए उनके उस बयान की याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी का मुकाबला करने की क्षमता इस देश में किसी में नहीं है।

तेजस्वी ने नीतीश से पूछा कि उनकी इस बयान के बारे में अब क्या राय है। राजद नेता ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस से नाता तोडकर भाजपा के साथ मिलकर प्रदेश में राजग की नई सरकार बना लेने पर कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटी मारने के तुरंत बाद कहा था, ‘मोदी का मुकाबला करने की क्षमता इस देश में किसी में नहीं है।’

1555679806 nitish kumar

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं विनम्रता से नीतीश जी से पूछना चाहता हूँ, इस बारे में अब उनका क्या विचार है? अंतरात्मा से बात कर पलटी मारने की सोच रहे है ना? है ना चाचा जी।’’ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव के कल परिणाम आने पर तेजस्वी ने कहा था,‘‘यह जनता की जनता के सहयोग से जनता के लिए जीत है।’’

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सभी पार्टियों के सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा, ‘देश की भावनाओं को अपने वोट के ज़रिए सम्मान देने के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को हार्दिक बधाई।’’ तेजस्वी ने कहा,’तानाशाही, अहंकार और ज़ोर-ज़ुल्म के ख़िलाफ हमारा संयुक्त संघर्ष जारी रहेगा।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।