'भाजपा ने तो 'हनुमान' के घर में ही आग लगा दी', चिराग का बंगला खाली कराने पर तेजस्वी का तंज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘भाजपा ने तो ‘हनुमान’ के घर में ही आग लगा दी’, चिराग का बंगला खाली कराने पर तेजस्वी का तंज

तेजस्वी ने चिराग के बंगले से बेदखल करने पर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान को सरकारी बंगले से बेदखल करने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसा। आरजेडी नेता ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही खड़े रहे, लेकिन उनके घर में ही आग लगा दी गई।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी ने जमुई के सांसद चिराग के बंगले से बेदखल करने पर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अंतिम सांस तक बीजेपी के साथ खड़े रहे। लेकिन बीजेपी ने ‘हनुमान’ के घर में ही आग लगा दी। पहले ही पार्टी को तोड़ दिया और नेताओं को अलग कर दिया और ‘बंगला’ से भी बेदखल कर दिया।उन्होंने कहा कि चिराग पासवान तो खुद को हनुमान कहा करते थे। अब हुनमान के घर में आग लगा दी।
बीजेपी के योगी मॉडल के बिहार में लागू करने के संबंध में पूछे जाने पर आरजेडी नेता ने कहा कि क्या अब तक बिहार में सर्कस मॉडल है? बिहार के लोग तो देख रहे हैं कि यहां सर्कस मॉडल चल रहा है। यूपी मॉडल में अगर बुलडोजर चलाना ही है, तो कहां बेरोजगारी पर बुलडोजर चला ? भ्रष्टाचार पर कहां बुलडोजर चलाया गया? उन्होंने कहा कि यह सब कहने की बात है।

तेजस्वी का नीतीश कुमार पर तंज, बोले-CM केवल अपनी उम्र काट रहे हैं, मजबूर बीजेपी ढो रही है पालकी

इधर, तेजस्वी ने पने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी मुख्यमंत्री और भाजपा को घेरते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। डबल इंजन सरकार के कारण हर क्षेत्र में ट्रबल ही ट्रबल है। मुख्यमंत्री बस अपनी उम्र काट रहे हैं तथा कमजोर मजबूर बीजेपी उनकी पालकी ढो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को बताना चाहिए कि बिहारी युवाओं की 19 लाख नौकरियां कहां है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।