दिल्ली में लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी हो गई। पहले सगाई की रस्में पूरी की गई, इसके बाद जयमाल और उसके बाद शादी की अन्य रस्में पूरी की गईं। पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ विधि-विधान से शादी की रस्में पूरी हुईं। तेजस्वी की शादी की तस्वीरें सामने आने के साथ ही बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी जश्न शुरू हो गया है। राजद के कार्यालयों में मिठाइयां बंटने लगीं। 
खबर के मुताबिक तेजस्वी यादव सगाई के बाद शादी करने के लिए दो महीने का ब्रेक चाहते थे लेकिन उन्होंने सगाई के अगले दिन ही शादी कर ली। तेजस्वी यादव की शादी और सगाई दोनों का कार्यक्रम बहन मीसा भारती के सैनिक फार्म में हुआ।
लाल और गोल्डन जोड़े में जंच रहे तेजस्वी-ऐलेक्सिस
बहन के फार्म हाउस पर तेजस्वी की शादी
बताया जा रहा है कि तेजस्वी ने दिल्ली के साकेत इलाके में अपनी बहन मीसा यादव के फार्म हाउस पर आज शादी की है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी के पिता लालू यादव इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। लड़की के क्रिश्चियन होने की वजह से लालू यादव इस रिश्ते के खिलाफ थे। लेकिन बाद में बेटे के प्यार के आगे उन्हें झुकना पड़ा। तेजस्वी ने धीरे-धीरे अपने पूरे परिवार को इस शादी के लिए राजी कर लिया। आज तेजस्वी दुल्हन के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए।