बिहार विधानसभा से शराब की बोतलें मिलने से हड़कंप, नीतीश सरकार पर हमलावर हुए तेजस्वी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार विधानसभा से शराब की बोतलें मिलने से हड़कंप, नीतीश सरकार पर हमलावर हुए तेजस्वी

बिहार में आए दिन छापेमारी में शराब जब्त हो रही है, लेकिन हैरान करने वाली बात है कि

बिहार में शराबबंदी करने वाली नीतीश सरकार पूरी तरह से विफल नजर आ रही है। राज्य में आए दिन छापेमारी में शराब जब्त हो रही है, लेकिन हैरान करने वाली बात है कि राज्य विधानसभा से शराब की बोतलें जब्त की गई हैं। इस घटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मंत्रियों को अपराध करने की छूट है। 
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार से सवाल किया कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई? मुख्यमंत्री को खुद मुआयना करना चाहिए। शराब माफिया के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर हमने देखी है। नीतीश कुमार के मंत्रियों को अपराध करने की छूट है। CM को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में कितने धड़ल्‍ले से शराब की बोतल पहुंच गई। अगर बिहार विधानसभा में बोतल पहुंच गई तो सीएम को इस्‍तीफा दे देना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि जहां सीएम खुद बैठे हैं, वहां से शराब मिलने वाला स्‍थान 100 मीटर भी नहीं होगा।
1638264692 nitish
विधानसभा परिसर से शराब बरामद होने के मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीर बताते हुए कहा, यह बहुत गंभीर मामला है अध्यक्ष अगर इजाजत दें, तो मुख्य सचिव और डीजीपी को जांच करने के आदेश दे देते हैं। यह बहुत जरूरी है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
इससे पहले सोमवार को तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को महज ‘आंख धोना’ करार देते हुए कहा, “नीतीश कुमार की पुलिस सिर्फ शराब उपभोक्ताओं को गिरफ्तार कर रही है, जबकि असली अपराधी शराब माफिया खुले में घूम रहे हैं। सिर्फ गरीब ग्रामीण या तो मर रहे हैं या गिरफ्तार हो रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।