पटना : आधी रात PMCH के औचक निरीक्षण पर पहुंचे तेजस्वी, अव्यवस्था देख कर्मचारियों को लगाई फटकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पटना : आधी रात PMCH के औचक निरीक्षण पर पहुंचे तेजस्वी, अव्यवस्था देख कर्मचारियों को लगाई फटकार

बिहार में स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभाल रहे तेजस्वी मास्क और टोपी लगाकर टी शर्ट पहने राजधानी के

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में गंदगी और अव्यवस्था देख अस्पताल कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। दरअसल, उप मुख्यमंत्री मंगलवार आधी रात को अचानक बिहार के कई अस्पतालों के औचक निरीक्षण पर निकले। इसी कड़ी में जब वह पीएमसीएच पहुंचे तो वहां की अव्यवस्था देख बुरी तरह भड़क गए और  सभी की क्लास लगा दी। 
राज्य में स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभाल रहे तेजस्वी मास्क और टोपी लगाकर टी शर्ट पहने राजधानी के सरकारी अस्पतालों का अचानक से निरीक्षण करने निकल पड़े। अस्पताल कर्मचारी भी उन्हें नहीं पहचान सके। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के पीएमसीएच और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। 

बिहार : सिवान में पुलिस गश्ती दल पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक कॉन्स्टेबल की मौत

इस दौरान उप मुख्यमंत्री कभी भड़कते नजर आए तो कभी समझाते और चेतावनी देते नजर आए। उन्होंने अस्पताल में एक शव पड़े रहने को लेकर भी अस्पताल कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। स्वास्थ्य मंत्री ने पीएमसीएच की व्यवस्था देखकर काफी नाराज दिखे। अस्पताल में मरीजों ने भी मंत्री के सामने चिकित्सकों की शिकायत की, जिसे मंत्री ने धैर्य पूर्वक सुना और फिर चिकित्सकों से जवाब तलब किया। 
तेजस्वी यादव पीएमसीएच में कई वाडरें को देखा और जहां कमी दिखी जमकर फटकार लगाई। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि ऐसी व्यवस्था नहीं चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को साफ शब्दों में कहा कि आप दोषियों पर कारवाई करें, अन्यथा आप पर कारवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।