दरभंगा AIIMS को लेकर तेजस्वी ने फिर लिखी मनसुख मांडविया को चिट्टी, केंद्र सरकार पर उठाए सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दरभंगा AIIMS को लेकर तेजस्वी ने फिर लिखी मनसुख मांडविया को चिट्टी, केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर बताया कि बिहार सरकार

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर बताया कि बिहार सरकार ने दरभंगा के लिए केंद्र सरकार को 151 एकड़ जमीन मुफ्त में हस्तांतरित कर दी है। हालांकि, केंद्र सरकार एम्स की साइट की मंजूरी पर फैसला नहीं ले पाई है।
कुछ इस अंदाज में पत्र लिखकर बोला हमला
दरभंगा एम्स के संबंध में सकारात्मक निर्णय लेने की अपेक्षा के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया  को दोबारा पत्र लिखा। बिहार सरकार ने 151 एकड़ जमीन केंद्र सरकार को मुफ्त में हस्तांतरित कर दी है, लेकिन पता नहीं क्यों केंद्र ने क्या सरकार ऑन-साइट मंजूरी लेकर कोई निर्णय नहीं ले पा रही है? तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘याद रखें आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषणों में दरभंगा में एम्स भी खुलवाया है। 
एम्स दरभंगा फोरलेन सड़क पर बनाने की कही बात
यह पत्र एम्स दरभंगा विवाद पर है, जिसने भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार और बिहार में महागठबंधन सरकार के बीच राजनीतिक दरार पैदा कर दी है। पत्र में तेजस्वी यादव ने कहा कि एम्स के लिए चिन्हित स्थल ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर से महज तीन किलोमीटर और एम्स दरभंगा फोरलेन सड़क से महज पांच किलोमीटर और दरभंगा एयरपोर्ट से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, उन्होंने कहा कि इससे मरीजों को अस्पताल पहुंचना आसान हो जाएगा क्योंकि इसमें कम समय लगेगा।
एम्स दरभंगा से नए क्षेत्रों का विकास होगा
 उन्होंने कहा कि शहर के बाहर एम्स विकसित करने से दरभंगा के बाहर नए क्षेत्रों का विकास होगा। इसके अलावा, उत्तर बिहार, मिथिला और नेपाल के लोगों को विशेष उपचार सुविधाओं तक पहुंच मिलेगी, उन्होंने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एम्स को अलग करने से दोनों अस्पताल विशेषज्ञ अस्पतालों के रूप में विकसित हो सकेंगे।
 दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल  के लिए जमीन अभी उपलब्ध नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अब जमीन उपलब्ध नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को 2500 बिस्तरों वाले अस्पताल के रूप में पुनर्विकसित करने के लिए 3,115 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी है, पत्र में, उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित भूखंड के प्रस्ताव को स्वीकार करने की अपील की, इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि अधिकांश एम्स अस्पताल ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के रूप में स्थापित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।