तेज प्रताप का ट्वीट- टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेज प्रताप का ट्वीट- टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाय

तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय के परिवार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि वह

आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए है। तेजप्रताप ने हाल में ही एक ट्वीट किया है जिसके बाद परिवार एक बार फिर चिंतित हो गया है। गुरुवार को किये गए ट्वीट में तेजप्रताप ने कहा, ‘टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाए’। इससे जाहिर होता है की वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने वाले फैसले में परिवर्तन नहीं है।

तलाक के ऐलान के बाद से ही तेजप्रताप पटना से दूर वृंदावन में प्रवास कर रहे हैं और मंदिर-मंदिर घूमकर भक्ति में लीन है। तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय के परिवार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि वह अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला बदल दें। इसके साथ ही तेजप्रताप को पटना वापस लाने की भी कवायद चल रही है। लेकिन इन तमाम कोशिशों के बावजदू तेज प्रताप समझौते के मूड में नहीं लग रहे हैं।

TEJ Pratap and Aishwarya Rai

आपको बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पटना की फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी दाखिल की है। एक नवंबर को दाखिल की गई इस अर्जी में उन्होंने अपनी पत्नी से अलग होने के लिए कई तर्क दिए हैं। इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर को होनी है। जाहिर है सुनवाई से छह दिन पहले इस ट्वीट से स्पष्ट है कि वे अपने निर्णय पर कायम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।