पटना : तेज तफ्तार SUV ने फुटपाथ पर सो रहे 4 बच्चों को कुचला, 3 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पटना : तेज तफ्तार SUV ने फुटपाथ पर सो रहे 4 बच्चों को कुचला, 3 की मौत

घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने एक कार सवार को पीट-पीटकर मार डाला। वहीं, पिटाई से दूसरे की

बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद ही दुःखद घटना की खबर आई है। जहां एक तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से फुटपाथ पर सो रहे तीन किशोर बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक किशोर गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ने ड्राइवर की पीट-पीट कर हत्या कर दी। 
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। फिलहाल, मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना ओल्ड बाईपास स्थित कुम्हरार इलाके की है। 
1561526016 suv patna
बताया जा रहा है कि यहां फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कार सवार ने कुचल दिया, जिससे 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने एक कार सवार को पीट-पीटकर मार डाला। वहीं, पिटाई से दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। आक्रोशित लोगों ने कार को भी पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।
मृतकों में कुम्हरार के नया टोला उल हक कॉलोनी निवासी जीतन मांझी का 11 वर्षीय पुत्र राजू कुमार, भगीरथ मांझी का 13 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और दशरथ मांझी का नौ वर्षीय पुत्र हलेंद्र शामिल हैं। वहीं, घायल 15 वर्षीय मनीष कुमार का उपचार चल रहा है। 
मृत व्यक्ति की पहचान मधुबनी निवासी रामजतन पासवान के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि वह पिछले 15 सालों से पुलिस विभाग में नौकरी कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।