'यह तो पहला विकेट था ऐसे कई विकेट गिरेंगे', कार्तिक कुमार के इस्तीफे पर सुशील मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘यह तो पहला विकेट था ऐसे कई विकेट गिरेंगे’, कार्तिक कुमार के इस्तीफे पर सुशील मोदी

बिहार के मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ ​​कार्तिकेय सिंह के विवादों में आने के बाद बुधवार को उनको कानून

बिहार के मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ ​​कार्तिकेय सिंह के विवादों में आने के बाद बुधवार को उनको कानून विभाग से हटाकर गन्ना उद्योग विभाग दे दिया गया। विभाग में बदलाव होते ही कार्तिकेय सिंह ने कल देर शाम इस्तीफा दे दिया। कार्तिकेय सिंह के इस्तीफे पर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह तो पहला इस्तीफा है, ऐसे कई और इस्तीफे आएंगे।
सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा कि कार्तिक कुमार को कल देर रात इस्तीफा देना पड़ा। ये वही कार्तिक हैं जिन पर हत्या की नीयत से अपहरण के मामले में गिरफ़्तारी का वारंट था आत्मसमर्पण करने के बजाय उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली। यह तो पहला विकेट था ऐसे कई विकेट गिरेंगे।
लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर उन्होंने कहा कि ये लोग दिन में सपने देख रहे हैं। केसीआर को 2023 के चुनावों में तेलंगाना में अपनी सीएम सीट को बेहतर ढंग से बचाना चाहिए। 2024 तक न तो केसीआर और न ही नीतीश कुमार (अपने-अपने राज्यों के) सीएम होंगे। जिनकी अपनी सीटें सुरक्षित नहीं हैं, वे पीएम बनने का सपना देख रहे हैं।
बीजेपी सांसद ने कहा कि केसीआर ने नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार के रूप में स्वीकार भी नहीं किया और सीधे तौर पर इनकार कर दिया। नीतीश कुमार ने एक प्रेशर से बाहर निकलने की कोशिश की जब उनसे (नीतीश कुमार और केसीआर) इस बारे में पूछा गया, हालांकि केसीआर ने उन्हें कई बार बैठने की कोशिश की।
विभाग में हुए बदलाव के बाद इस्तीफा 
 बता दें कि कार्तिक कुमार के विवादों में आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ही अपना विभाग बदल लिया था। उससे विधि विभाग छीन लिया गया और गन्ना उद्योग विभाग को पकड़ लिया गया। वहीं गन्ना उद्योग मंत्री रहे शमीम अहमद को कानून मंत्री बनाया गया है। इससे कार्तिकेय कुमार नाराज हो गए और उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।