सुशील मोदी का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- लालू कार्यकाल में क्यों नहीं लिया विशेष राज्य का दर्जा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशील मोदी का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- लालू कार्यकाल में क्यों नहीं लिया विशेष राज्य का दर्जा?

बिहार में एक बार फिर विशेष राज्य दर्जे की मांग का मुद्दा उठने लगा है। सीएम नीतीश कुमार

बिहार में एक बार फिर विशेष राज्य दर्जे की मांग का मुद्दा उठने लगा है। सीएम नीतीश कुमार से लेकर तेजस्वी यादव बीजेपी पर इस बात को लेकर हमला बोल रहे है। अब सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव के बिहार के टॉप राज्य में आने वाली बात और विशेष राज्य का दर्जा देने वाली बात पर पलटवार किया है। सुशील मोदी ने कहा कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब उन लोगों ने विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं लिया। अभी ही ये बातें क्यों याद आ रही है। 
सुशील मोदी ने अपने बयान में कहा, ‘लालू एक जमाने में रेल मंत्री थे। उनके पास काफी ताकत थी। आधी रात को उन्होंने कैबिनेट की बैठक बुलाकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवा दिया था। अगले पांच साल आरजेडी यूपीए सरकार की मदद कर रही थी। उस समय बिहार को विशेष  राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाया? बीते दिन तेजस्वी ने मोदी सरकार पर विशेष राज्य का दर्जा ना मिलने का आरोप लगाया था। 
केंद्र सरकार को लेकर मोदी ने कही ये बातें 
एक रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुआ कहा, ‘ हमारा बिहार कितना आगे बढ़ गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर में हम लोग बाकि के राज्यों से काफी आगे है। केंद्र से अनुशंसा आई है। हमारा 38 हेडक्वार्टर है। मात्र सात करोड़ 35 लाख रुपये मिला है। इसमें बिहार का कहां कुछ होने वाला है। हमें केंद्र का सहयोग मिले तो हम लोग दो साल में आगे निकल जाएंगे। 
नीतीश कुमार ने भी की थी मांग 
वही, तेजस्वी ने ये भी कहा कि वो किसी पर आरोप नहीं लगा रहे है। बस एक बात बता रहे है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की बात बार-बार बोलते आ रहे है। राजद से लेकर जेडीयू भी खुलेआम केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा मांग चुकी है। बकायदा सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में तेजस्वी ने पीएम से मुलाकात की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।