सुशील मोदी का तेजस्वी पर हमला, कहा- कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी, हिम्मत.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशील मोदी का तेजस्वी पर हमला, कहा- कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी, हिम्मत….

दिल्ली कोर्ट से तेजस्वी यादव को राहत मिल गई है। कोर्ट ने उनके जमानत को कायम रखा है,

दिल्ली कोर्ट से  तेजस्वी यादव को राहत मिल गई है। कोर्ट ने उनके जमानत को कायम रखा है, जिसके बाद राजद और लालू परिवार में काफी खुशियां छा गई है। दूसरी तरफ अब बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है। बीजेपी सांसद और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी आज ट्वीटर के जरिए दावा किया कि तेजस्वी यादव बैकफुट आ गए है। उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी है। 
रोहिणी ने सुशील मोदी को दिया जवाब 
बीजेपी नेता ने अपने ट्वीट में लिखा- तेजस्वी यादव बैकफुट पर. सीबीआई कोर्ट की कड़ी फटकार. हिम्मत है तो अड़े रहते सीबीआई को धमकी देने वाले बयान पर माफ़ी माँगनी पड़ी। घोटाले से जुड़े मामले में चार्जशीट और बेल वाले आदमी को नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम बना रखा है। ‘ वही, अब सुशील मोदी को जवाब देने के लिए तेजस्वी की छोटी बहन रोहिणी ने  भी एक ट्वीट किया है। रोहिणी ने ट्वीट में लिखा – आज नींद न आएगी सुशील मोदी को. जेल भेजने का सपना देख रहा था जो तेजस्वी को..’
बीजेपी पर तेजस्वी ने साधा निशाना 
बता दें, आज कोर्ट में पेश होने से पहले तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मुझे दिल्ली की अदालत में आज पेश होना है। मुझे कानून पर पूरा यकीन है। सारी चीजें स्पष्ट हैं। हमने पहले ही सब बता दिया है। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के आरक्षण वाले धरने पर कहा कि बिहार में तो आरक्षण है हीं। इसी आरक्षण के साथ कितने पंचायत चुनाव हुए, नगर निगम चुनाव हुए। बीजेपी वाले क्यों नहीं बता रहे कि कोर्ट में क्या हुआ? ये लोग जब मंत्री थे तब क्या किए?’
इसी के बाद जब तेजस्वी के जमानत की अर्जी कबूल हो गई तो उन्होंने कहा, ‘मैंने अगर सीबीआई के अधिकारियों को धमकाया है तो आप FIR दर्ज क्यों नहीं करते है। 24 अगस्त 2022 को बिहार में विश्वास प्रस्ताव होता है और बिहार में उसी दिन 20 जगह रेड होती है। हमारी माँ बाहर जाती है लोगों को थप्पड़ मारती हैं कि सीबीआई के लोगों को अंदर आने दें और सीबीआई हम पर आरोप लगा रही है। हमारे बारे में गलत अफवाह फैलाई जा रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।