सुशील कुमार मोदी से नहीं मिलने आए राजेन्द्र नगर के जल जमाव पीड़ित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशील कुमार मोदी से नहीं मिलने आए राजेन्द्र नगर के जल जमाव पीड़ित

20 हजार पैकेट में से 11 हजार पैकेट तथा शुद्ध पेयजल के 1,97,940 बोतलों में से 90 हजार

पटना : उपमुख्यमंत्री के आप्त सचिव शैलेन्द्र कुमार ओझा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के एक घंटा इंतजार करने के बावजूद राजेन्द्र नगर के जल जमाव प्रभावितों की ओर से न तो सोमवार को केाई प्रतिनिधि मंडल मिलने आया और न ही उनकी तरफ से कोई ज्ञापन ही दिया गया है। 
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पटना में अतिवृष्टि से उत्पन्न जल जमाव जनति आपदा के दौरान केवल वीआईपी नहीं आम लोगों के प्रति भी सरकार पूरी तरह से संवेदनशील रही। पूरे पटना से रेस्क्यू किए गए 59,000 लोगों में से धनुषी पुल सेे 34,598 और दिनकर गोलम्बर से 18,300 यानी राजेन्द्रनगर के कुल 52,898 बाशिंदों का रेस्क्यू किया गया जिनमें हाॅस्टल, कोचिंग के छात्र-छात्राओं के साथ बीमार व जरूरतमंद आम लोग थे। 
आपदा के दौरान पूरे पटना में जहां एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा 39 मोटर बोट  संचालित किए गए वहीं राजेन्द्र नगर में 26 बोट चलाये गए। 8 एम्बूलेंस में से राजेन्द्र नगर में 6,  80 पानी के टैंकर में से 20 राजेन्द्रनगर में तैनात किए गए थे। पटना में वितरित दूध व सूखे दूध के 20 हजार पैकेट में से 11 हजार पैकेट तथा शुद्ध पेयजल के 1,97,940 बोतलों में से 90 हजार बोतल व 25 हजार पानी के पाउच राजेन्द्र नगर में वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।